Latest News

हिन्दी विभाग,गुरुकुल कांगड़ी विवि में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व


हिन्दी विभाग में लोकपर्व हरेला धूमधाम से मनाया गया. हरेला पर्व के अवसर पर हिन्दी विभाग, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कविता ,गीत वाचन, भाषण और वृक्षारोपण के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया.

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हिन्दी विभाग में लोकपर्व हरेला धूमधाम से मनाया गया. हरेला पर्व के अवसर पर हिन्दी विभाग, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कविता ,गीत वाचन, भाषण और वृक्षारोपण के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. मृदुल जोशी ने कहा कि हरेला भले ही कुमाऊंनी लोकसंस्कृति का पर्व है मगर यह मनुष्य और प्रकृति के संबंधों को समझने और मनुष्य के पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का हमे अवसर प्रदान करता है. प्रो. जोशी ने कहा कि इस लोक पर्व से हमें यह सीखना चाहिए कि हमें प्रकृति संरक्षण मनुष्य की बुनियादी जिम्मेदारी है और वन संपदा बचेगी तभी मनुष्य बच सकेगा. हिन्दी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अजित तोमर ने कहा कि हमें विकास और यथार्थ के मध्य एक संतुलन और समनव्य विकसित करना होगा तभी हम पर्यावरण संरक्षण कर सकेंगे. इस अवसर पर डॉ. निशा शर्मा ने कहा कि हम दैनिक आदतों में छोटे-छोटे परिवर्तन कर पर्यावरण को बचाने की दिशा में बड़ा काम कर सकते हैं. हरेलापर्व पर आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील ने किया. कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी शगुन ने किया. इस अवसर पर शोध अध्येता रीना नौटियाल, साक्षी ओझा, शकुन, मोनिका, वंदना, अनुराधा, रवि, शालिनी, मोहित, विकास और हरप्रीत उपस्थित रहे.

ADVERTISEMENT

Related Post