Latest News

आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्पोकेन संस्कृत कक्षा एक रोचक सत्र के साथ संपन्न हुआ


संस्कृत भारती के सहयोग से आईआईटी रुड़की के संस्कृत क्लब द्वारा आयोजित "सुभाषितमसंस्कृतम" नाम के ऑनलाइन स्पोकेन संस्कृत के कोर्स -1 का समापन आज इसके आखिरी सत्र के साथ हुआ। माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' समापन सत्र के मुख्य अतिथि रहे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रुड़की, 19 जुलाई 2020: संस्कृत भारती के सहयोग से आईआईटी रुड़की के संस्कृत क्लब द्वारा आयोजित "सुभाषितमसंस्कृतम" नाम के ऑनलाइन स्पोकेन संस्कृत के कोर्स -1 का समापन आज इसके आखिरी सत्र के साथ हुआ। माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' समापन सत्र के मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान प्रो. सुभाष काक, ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए; भारतीय प्रधानमंत्री की विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद के सदस्य और श्री दिनेश कामत, अखिल भारतीय संगठन सचिव- संस्कृत भारती, भी सत्र में अतिथि के रूप में उपस्थित थे। भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रशंसा पत्र में आईआईटी रुड़की और संस्कृत भारती के इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से संस्कृत हमारी परंपरा का एक अभिन्न अंग रही है,और हमारे संस्कृत शास्त्र भारतीय ज्ञान, दर्शन, विज्ञान और नैतिकता की अभिव्यक्ति के वाहक रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन प्रतिभागियों में भाषा के प्रति गहरी रुचि विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। “संस्कृत दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है। संस्कृत भाषा की विशिष्टता और महत्व के प्रति नई पीढ़ी को संवेदनशील बनाने की आवश्यकता है। इस तरह की पहल युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और ज्ञान स्त्रोतों को संरक्षित करने के प्रति संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है” मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा "हमें प्रोत्साहित करने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं, और इस ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बन हमारे प्रयास की सराहना करने के लिए मैं माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक" जी के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूँ| 12-दिवसीय इस ऑनलाइन कक्षा का उद्देश्य प्रतिभागियों को संस्कृत बोलने में मदद करना था” प्रो. अजीत के चतुर्वेदी, निदेशक-आईआईटी रुड़की, ने कहा कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईटी रुड़की के संस्कृत क्लब द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन पर किया गया था, और यह एक भारतीय भाषा के व्यावहारिक ज्ञान रखने वाले दुनिया भर के सभी व्यक्तियों के लिए उपलब्ध था। पूरे पाठ्यक्रम के दौरान वेबएक्स प्लेटफॉर्म और यूट्यूब लाइव के माध्यम से नि: शुल्क संस्कृत सिखाया गया। 18 वर्ष से 40 वर्ष के आयु वर्ग के 20 देशों के लगभग 3000 लोगों ने इस शिक्षण सत्र में भाग लिया।

Related Post