Latest News

सुरक्षित कावड़ यात्रा को लेकर सभी व्यवस्थाएं 20 जुलाई तक सुनिश्चित कर लें अधिकारी- जिलाधिकारी टिहरी


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की तथा कावड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक खाद्य विभाग मुनिकीरेती की आधी अधूरी तैयारी पर जिलाधिकारी ने संबंधित के वेतन रोकने के निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 17 जुलाई, 2024, बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की तथा कावड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक खाद्य विभाग मुनिकीरेती की आधी अधूरी तैयारी पर जिलाधिकारी ने संबंधित के वेतन रोकने के निर्देश दिये। नगर पालिका सभागार मुनि की रेती में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सुरक्षित कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों को विगत अनुभवों के आधार पर कावड़ यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के पीक दौरान कोई अव्यवस्था न हो तथा यात्रा सुचारू रूप से चलती रहे, इस हेतु विभागीय नोडल अधिकारी प्रतिदिन की रिपोर्ट एसडीएम/नोडल अधिकारी कावड़ यात्रा नरेंद्रनगर को रिपोर्ट करते रहें। सभी विभाग पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर कार्मिकों की जिम्मेदारी फिक्स करें। एसडीएम को सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की समय समय पर मॉनिटरिंग करने को कहा गया। नोडल अधिकारी/एसडीएम को सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक कर ब्रीफ करने को कहा गया। इसके साथ ही यात्रा के पीक पर होने पर स्कूली छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टिगत बीईओ को स्थिति के अनुसार कावड़ क्षेत्र में अवकाश घोषित करने को कहा गया।

ADVERTISEMENT

Related Post