Latest News

बैरागी घाट पर एक कावड़िया को एसडीआरएफ टीम ने सुरक्षित निकला


बैरागी घाट पर एक कावड़िया नाम अरुण राठौर उम्र 32 वर्ष ग्राम जलालपुर जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला था नदी के कम भाव में नदी पार कर रहा था अचानक जल प्रवाह तेज होने से तेज नदी में फंस गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

आज दिनांक 23.7.2024 को बैरागी घाट पर एक कावड़िया नाम अरुण राठौर उम्र 32 वर्ष ग्राम जलालपुर जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला था नदी के कम भाव में नदी पार कर रहा था अचानक जल प्रवाह तेज होने से तेज नदी में फंस गया एसडीआरएफ टीम बैरागी कैंप द्वारा कड़ी मस्कत के बाद उक्त व्यक्ति को सुरक्षित निकल गया एसडीआरएफ टीम के निम्न सदस्यों द्वारा उक्त व्यक्ति का रेस्क्यू किया गया। कांस्टेबल विजय खारोला कांस्टेबल रमेश भट्ट कांस्टेबल सागर होमगार्ड दिनेश होमगार्ड राजेश टीम प्रभारी दीपक मेहता।

ADVERTISEMENT

Related Post