विश्व हैपेटाइटिस दिवस पर जनजागरुकता गोष्ठी का आयोजन


स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में गढ़वाल इस्टिट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज क्यार्क में विश्व हैपेटाइटिस दिवस पर जनजागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी गढ़वाल, 29 जुलाई, 2024ः स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में गढ़वाल इस्टिट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज क्यार्क में विश्व हैपेटाइटिस दिवस पर जनजागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी में टी0बी क्लीनिक से डा0 रुचि पैन्यूली द्वारा हैपेटाइटिस रोग के लक्षण व बचाव के बारे में छात्रों को जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि वायरल हैपेटाइटिस एक विषाणु जनित वायरल रोग है जो कि हमारे लीवर को नुकसान पहुंचाता है जिसमें यूरिन का अधिक पीला होना, आंखों व स्किन में पीलापन, पीलिया, पेट दर्द, बदन व सिर दर्द, थकान, भूख कम लगना व उल्टियां होने के साथ ही हेपेटाइटिस बी व सी से लीवर सिरोसिस का कैंसर भी हो सकता है। कहा कि इसको रोकने के लिए अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखें व मक्खियों को न पनपने दें। इसके साथ ही भोजन पकाने व खाने से पहले तथा शौच के बाद अपने हाथों को अच्छे से धोयें। कार्यक्रम में भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post