Latest News

हरिद्वार हर की पौड़ी पर हुए हादसे पर सरकार व अधिकारी कर रहे है लीपापोती: पूर्व पालिका अध्यक्ष


हरिद्वार हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में गंगा सभा कार्यालय वाली दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया है जब कि गंगा सभा के पदाधिकारियों का कहना है कि रात्रि के समय आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ा हादसा टला है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में गंगा सभा कार्यालय वाली दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया है जब कि गंगा सभा के पदाधिकारियों का कहना है कि रात्रि के समय आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ा हादसा टला है वहीं व्यापारियों व पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है के हरिद्वार में काफी समय से भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है जो कि नियम व कानून को दरकिनार कर विद्युत लाइन बिछाई जा रही हैं। जगह-जगह पूरे शहर में खड्डे हो गए हैं जिन्हें विद्युत लाइन डालने के बाद भी बंद नहीं किया गया है हर की पौड़ी अपर रोड पर विद्युत लाइन के गड्ढों में पानी भरने की वजह से गंगा सभा कार्यालय वाली दीवार में पानी भर जाने की वजह से दीवार गिरी है है जिसे आकाशीय बिजली गिरने का नाम दिया जा रहा है अगर लॉकडाउन ना होता तो सोमवती अमावस्या पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं में से इस हादसे के कारण हजारों लोगों की जाने जा सकती थी। प्रशासन अपनी कमजोरी छुपाने के लिए आकाशीय बिजली का नाम लेकर हादसे पर लीपापोती कर रहा है जबकि इस हादसे से हरिद्वार प्रशासन व सरकार को सबक लेना चाहिए लेकिन सबक लेने की जगह अब लीपापोती में लग गया है। जबकि सच्चाई इस हादसे को देखकर साफ नजर आ रही है कि यह दीवार पानी भरने के कारण ही गिरी है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी व ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी व्यापारी नेताओं ने इस हादसे की जांच कराने की मांग की है।

Related Post