Latest News

चीन बॉडर तक शहीद सैनिक को श्रंद्धाजलि मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि


रेलवे फाटक रायसी के पास कांग्रेस नेता डॉ0 इरशाद द्वारा चीन बॉडर तक शहीद सैनिक श्रंद्धाजलि मार्च निकालने वाले कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी के सम्मान में कांग्रेस की मीटिंग का आयोजन जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री ब्रजपाल नागर की अध्यक्षता में किया गया , जिसमें राजेश रस्तौगी का अभिनंदन किया गया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

लक्सर , रेलवे फाटक रायसी के पास कांग्रेस नेता डॉ0 इरशाद द्वारा चीन बॉडर तक शहीद सैनिक श्रंद्धाजलि मार्च निकालने वाले कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी के सम्मान में कांग्रेस की मीटिंग का आयोजन जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री ब्रजपाल नागर की अध्यक्षता में किया गया , जिसमें राजेश रस्तौगी का अभिनंदन किया गया तथा लक्सर क्षेत्र के किसानों की खेती की भूमि बचाने के लिये पिछली बाढ़ में बह गये गंगा नदी के तटों का तत्काल पुनः निर्माण व मरम्मत कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया , प्रस्ताव की प्रति कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह , मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन, जिलाधिकारी हरिद्वार, उप जिलाधिकारी लक्सर , को भेजी जाएगी, मीटिंग को संबोधित करते हुये सेवादल नेता राजेश रस्तौगी ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है , पिछली बाढ़ में गंगा नदी के तटबंध बह गए थे या टूट गए थे, जिस कारण वश किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन मय गन्ने की फसल पर बह गई थी, किंतु आज तक भी उन तटों का पुनर्निर्माण त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सरकार नहीं करा पाई, आज फिर भारी बरसात हो रही है, किसान चिंतित है कि इस बरसात में न जाने हमारी कितनी जमीन बह जायेगी , सरकार किसान के जज्बात को समझने के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए कांग्रेस सेवा दल को रायसी में आयोजित मीटिंग में तट बंधो का तत्काल निर्माण कराए जाने की मांग का प्रस्ताव पारित करना पड़ा , मीटिंग को कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष ईलम चंद चौहान ,कांग्रेस के जिला महामंत्री पंडित सुरेंद्र शर्मा ,कांग्रेस सेवा दल के जनपद प्रभारी लोकेश कुमार ,युवा कांग्रेस के नेता रजत चौधरी आदि ने भी संबोधित किया , मीटिंग की शुरू वात से वंदे मातरम गीत व भारत माता की जय और कांग्रेस पार्टी की जिन्दाबाद के उद्घोष के साथ हुई तथा राष्ट्रगान के साथ मीटिंग का समापन हुआ ,इस अवसर पर संगठन को मजबूत बनाने की चर्चा की गई ।

Related Post