Latest News

आज व्यापारियों ने सड़को पर उतर कर डमरू बजा कर किया विरोध प्रदर्शन


कल जिस प्रकार से हर की पौड़ी पर सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हुई है उसमें कुछ लोग लीपापोती करने में लगे हुए हैं और बिजली विभाग व गैस विभाग के अधिकारियों को बचाने में लगे हुए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार हर की पौड़ी पर जिस प्रकार से सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हुई है उसमें कुछ लोग लीपापोती करने में लगे हुए हैं और बिजली विभाग व गैस विभाग के अधिकारियों को बचाने में लगे हुए हैं। श्री गुरु गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि जांच का विषय ये है कि हर की पैड़ी की बाउंड्री वॉल आकाशीय बिजली से गिरी या बिजली की भूमिगत केबिल द्वारा या (गेल) गैस पाइप द्वारा जो जगह जगह पर गड्ढे कर दिए हैं और उन्हें ऐसे ही भर दिया गया है जिसमे उन गड्ढों में बरसात का पानी दीवार की नींव में पहुँच कर उसको खोखला कर रही है तथा पानी की पाइप लाइन को भी ठीक ना करके उसके ऊपर ऐसे ही मिट्टी डाल दी गयी है । कई महीने से लीकेज से पानी का रिसाव हो रहा है जो दीवार की नींव को कमजोर कर रहा है ।जिससे आगे और भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह जांच का विषय है और जांच की लीपापोती भी हो जाएगी और दोषी प्रकृति को ठहरा दिया जाएगा । श्री गुरु गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री विशाल गोस्वामी ने कहा कि असली वजह यही है कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन तथा (गैल)गैस इंडिया लिमिटेड द्वारा अपनी लाइनों को बिना ड्राइंग के जुगाड़ विद्या से जमीन में ठुंसा जा रहा है। जिसको कोई देखने को तैयार नहीं है और शहर की नींव के अंदर बम रखा जा रहा है।अपर रोड़ पर गैस पाइप लाइन वालो से कई बार व्यापारियों ने उनसे ड्राइंग व नक्शा मांगा है पर उनके पास कोई ऐसा दस्तावेज नहीं है जो वह व्यापारियों को संतुष्ट कर सकें इसी के चलते व्यापारियों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया लेकिन अधिकारियों पर कोई भी असर नहीं पड़ता है वह अपनी मनमर्जी के मुताबिक ही कार्य करते हैं । गुरु गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष सागर सक्सेना ने कहा कि अपर रोड़ पर जगह जगह में गैस पाइप छोड़ दिए हैं। जिससे आने जाने वालों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और जिस प्रकार से 2021 में कुंभ आने वाला है उसको देखते हुए काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। कई बार व्यापारियों ने जिलाधिकारी व कुंभ मेला अधिकारी को इस विषय मे जानकारी दी है । लेकिन किसी को परवाह नहीं है। अब जरा कल्पना कीजिए सोमवार को कोरोना वायरस के कारण सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को प्रतिबंधित नहीं किया गया होता और स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं को हर की पैड़ी आने दिया होता तो रात में प्लेटफार्म पर सोते हुए कितने श्रृद्धालु बाउंड्री वॉल ढहने से सोते ही रह जाते। प्रशासन को लाशों को संभालना और उठाना मुश्किल हो जाता। गुरु गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के संरक्षक विकास तंत्रिवाल ने कहा कि भीमगोडा से हर की पैड़ी होते हुए पूरे अपर रोड को भूमिगत लाइनों ने खोखला कर दिया है। क्षेत्र में अधिकतर भवन पुराने राखी चूने वाले हैं। नींव में पानी का रिसाव होने से उनके धंसने का डर बना हुआ है। इस क्षेत्र का कोई मास्टर प्लान ही नहीं है।सच पूछो तो इस क्षेत्र में गैस, सीएनजी व बिजली की लाइनों को भूमिगत करने नहीं देना चाहिए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल,श्री गुरु गोरखनाथ व्यापार मंडल के संरक्षक आदर्श जेटली, मोहन दास गोस्वामी ,राहुल शर्मा विकास तांत्रिवाल, धर्मपाल खिल्लन,विनय सिंगल, अतुल चौहान, ऋषभ गोयल, चाहत, सचिन त्रिवाल हरि चौहान,पवन सुखिजा,गोपाल दास,सुनीन कुमार,सूरज कुमार,सन्नी सक्सेना, दिनेश कुकरेजा,राजेश अग्रवाल,राजू कुमार,दिनेश साहू,साई जी, आदि व्यापारी मौजूद थे।

Related Post