Latest News

दैवीय आपदा के अन्तर्गत घटित घटनाओं की जानकारी पौड़ी को उपलब्ध कराये जाने हेतु समस्त संबंधितों को निर्देशित किया गया है।


जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में मानसून सीजन के दौरान प्रतिदिन दैवीय आपदा के अन्तर्गत घटित घटनाओं से संबंधित सूचना को वाट्सएप/गूगल डयू के माध्यम से आपातकालीन परिचालन केन्द्र पौड़ी को उपलब्ध कराये जाने हेतु समस्त संबंधितों को निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 22 जुलाई,2020, जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में मानसून सीजन के दौरान प्रतिदिन दैवीय आपदा के अन्तर्गत घटित घटनाओं से संबंधित सूचना को वाट्सएप/गूगल डयू के माध्यम से आपातकालीन परिचालन केन्द्र पौड़ी को उपलब्ध कराये जाने हेतु समस्त संबंधितों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद एवं तहसील स्तर पर गठित आई.आर.एस. टीम किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा की स्थिति में तत्काल क्रियाशील की जायेगी। दैवीय आपदा की घटना की स्थिति में घटना स्थल तथा स्टैजिंग एरिया से संबंधित वीडियो तथा फोटोग्राफ्स वाट्सएप/गूगल डयू के माध्यम से जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र पौड़ी को वाट्सएप नम्बर 9412082535 पर उपलब्ध कराना अनिवार्य है। दैवीय आपदा की घटनाओं की स्थिति मंे जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, स्टैजिंग एरिया, साइट चीफ तथा राहत शिविरों में सोशल डिस्टैशिंग के नियमों का पालन किया जायेगा। तहसील स्तर पर गठित आई.आर.एस./आई.आर.टी. टीम से संबंधित अधिकारियों की सूची तत्काल आपदा प्रबन्धन कार्यालय को उपलब्ध करायी जाय। आई.आर.एस. से संबंधित समस्त अधिकारी मानसून अवधि मंे अपने फोन क्रियाशील अवस्था में रखेंगे। जनपद एव तहसील स्तर पर उपलब्ध खोज बचाव उपकरणों को क्रियाशील अवस्था में रखा जाय।

Related Post