Latest News

शासन-प्रशासन जवाब दो


क्या कोरोना की पाबंदियां आम लोगों के लिए ही हैं। मंत्री सत्ताधारी छुठभैया पाबंदियों को धत्ता बताते घुम रहे हैं और लोगों को सत्ताधारी होने की औकात दिखा रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¤à¤¨à¤®à¤£à¥€ डोभाल

क्या कोरोना की पाबंदियां आम लोगों के लिए ही हैं। मंत्री सत्ताधारी छुठभैया पाबंदियों को धत्ता बताते घुम रहे हैं और लोगों को सत्ताधारी होने की औकात दिखा रहे हैं। अभा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि हरिद्वार आकर चार दिन से कुंभ कराने के लिए सक्रिय हैं। जगह - जगह जा रहे हैं। महंतों व नागरिकों से मिल रहे हैं। वह मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। उन्हें महामारी एक्ट व आपदा एक्ट के किस प्रावधान के तहत सात दिन क्वारंटीन रखने से छूट प्रदान की गई है ?। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को क्या कोरोना वायरस ने विशेष छूट प्रदान कर रखी है। पाबंदियों का उल्लघंन कर वह जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं। आम नागरिकों के लिए धारा 144 भी है। वह अपनी समस्या बताने, गिड़गिड़ाने के लिए भी अधिकारियों से नहीं मिल पाते हैं उन्हें दूर से दूत्तकार दिया जाता है। सारे नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के साथ अधिकारी फोटो खींचा रहें हैं। क्या कुछ खास लोगों की चमड़ी आम लोगों से अलग है।

Related Post