उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते तमाम कहीं जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो चुके हैं वहीं बड़ी खबर मिल रही है कि केदारनाथ के नजदीक भीम बाली में चट्टान टूटने से मंदाकिनी नदी पर झील बनने की संभावनाएं जताई जारी है वहीं गौरी कुंड से रुद्रप्रयाग तक मंदाकिनी के नजदीक रहने वाली तमाम लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायतें दे दी गई है ।
रिपोर्ट - भानु भट्ट
उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते तमाम कहीं जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो चुके हैं वहीं बड़ी खबर मिल रही है कि केदारनाथ के नजदीक भीम बाली में चट्टान टूटने से मंदाकिनी नदी पर झील बनने की संभावनाएं जताई जारी है वहीं गौरी कुंड से रुद्रप्रयाग तक मंदाकिनी के नजदीक रहने वाली तमाम लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायतें दे दी गई है । केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड में स्थित केदारनाथ को जोड़ने वाले मोटर पुल पर भी बड़ी-बड़ी धरारें देखने को मिल रही है जिसके चलते आवा जाही बंद कर दी गईहै। राष्टीय राजमार्ग के नजदीक चंद्रपुरी में चंद्रेश्वर महादेव का मंदिर जो की पौराणिक मंदिर है मंदाकिनी नदी के तेज ऊफान से ढह चुका है वहीं सूचना प्राप्त हो रही है कि उखीमठ तुंगनाथ के नजदीक आकाशीय बिजली गिरने की सूचना भी प्राप्त हुई है। ऊखीमठ विकासखंड के देडा , मस्तूरा के नजदीक आकाश गामिनी नदी पर बने मोटर पुल की स्थिति भी बड़ी दयनीय बन चुकी है बताया जा रहा है यह मोटर पुल लगभग 13 ग्राम सभाओं को जोड़ता है। जिसके चलते ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।