Latest News

केदारनाथ के नजदीक भीम बाली में चट्टान टूटने से मंदाकिनी नदी पर झील बनने की संभावनाएं


उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते तमाम कहीं जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो चुके हैं वहीं बड़ी खबर मिल रही है कि केदारनाथ के नजदीक भीम बाली में चट्टान टूटने से मंदाकिनी नदी पर झील बनने की संभावनाएं जताई जारी है वहीं गौरी कुंड से रुद्रप्रयाग तक मंदाकिनी के नजदीक रहने वाली तमाम लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायतें दे दी गई है ।

रिपोर्ट  - भानु भट्ट

उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते तमाम कहीं जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो चुके हैं वहीं बड़ी खबर मिल रही है कि केदारनाथ के नजदीक भीम बाली में चट्टान टूटने से मंदाकिनी नदी पर झील बनने की संभावनाएं जताई जारी है वहीं गौरी कुंड से रुद्रप्रयाग तक मंदाकिनी के नजदीक रहने वाली तमाम लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायतें दे दी गई है । केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड में स्थित केदारनाथ को जोड़ने वाले मोटर पुल पर भी बड़ी-बड़ी धरारें देखने को मिल रही है जिसके चलते आवा जाही बंद कर दी गईहै। राष्टीय राजमार्ग के नजदीक चंद्रपुरी में चंद्रेश्वर महादेव का मंदिर जो की पौराणिक मंदिर है मंदाकिनी नदी के तेज ऊफान से ढह चुका है वहीं सूचना प्राप्त हो रही है कि उखीमठ तुंगनाथ के नजदीक आकाशीय बिजली गिरने की सूचना भी प्राप्त हुई है। ऊखीमठ विकासखंड के देडा , मस्तूरा के नजदीक आकाश गामिनी नदी पर बने मोटर पुल की स्थिति भी बड़ी दयनीय बन चुकी है बताया जा रहा है यह मोटर पुल लगभग 13 ग्राम सभाओं को जोड़ता है। जिसके चलते ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

ADVERTISEMENT

Related Post