Latest News

स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार की समस्याओं के सम्बंध में बैठक


स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने जिलाधिकारी को 2015 से भूमिहीन अथवा किराये पर रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को नियमानुसार शासनादेश के अनुसार अविलम्ब पात्र व्यक्तियों को भूखण्ड या आवास उपलब्ध कराया जाए, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के 95 चित्र टाउन हॉल में लगाए गये थे, उन चित्रों को सम्मान किया|

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार 12 अगस्त, 2024 जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलक्टेªट के सभागार में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार की समस्याओं के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने जिलाधिकारी को 2015 से भूमिहीन अथवा किराये पर रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को नियमानुसार शासनादेश के अनुसार अविलम्ब पात्र व्यक्तियों को भूखण्ड या आवास उपलब्ध कराया जाए, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के 95 चित्र टाउन हॉल में लगाए गये थे, उन चित्रों को सम्मान किया जाना चाहिए। रेलवे स्टेशन तथा अन्य शासकीय सभागारों, विद्यालयों में लगाया जाना चाहिए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम सड़कों, चौराहों, सरकारी विद्यालयों का नामकरण किया जाना चाहए, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति में 02 सेनानी परिवारों को नियमानुसार शासनादेश का पालन करते हुए शमिल किया जाना चाहिए, जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से शिक्षण संस्थान संचालित है वहां पर उनकी जयंती तथा पुण्यतिथि मनाने का शासनादेश जारी किया जाए, स्वतंत्रतासंग्राम सेनानियों के नाम पर लगे शिलालेख या बोर्ड क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल उनको ठीक करवाया जाए, अति वृद्ध सम्मान पेंशनधारको को जीवित प्रमाण पत्र उनके आवास पर तहसील सतर पर बैक कर्मचारियेंा द्वारा प्रापत करने की व्यवस्था होनी चाहिए तथा जनपद स्तर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जीवन परिचय प्रकाशित की जाए तथा जगदीश वत्स स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए सेवा सदन बनाये जाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने शासनादेश के अनुपालन में सभी कार्य समयान्तर्गत पूरे किये जाने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post