Latest News

हरियाली तीज कल,सुहागिनें रखेंगी व्रत


गुरूवार को हरियाली तीज है। सुहागिन महिलाएं और नव विवाहिताएं निर्जला व्रत रखेंगी। गीत और मल्हार गाकर महिलाएं झूलेंगी।कोरोना संक्रमण अभी रूका नहीं है।इस बार समूह कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे लेकिन ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गुरूवार को हरियाली तीज है। सुहागिन महिलाएं और नव विवाहिताएं निर्जला व्रत रखेंगी। गीत और मल्हार गाकर महिलाएं झूलेंगी।कोरोना संक्रमण अभी रूका नहीं है।इस बार समूह कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे लेकिन ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी हैं। मान्यता है कि माता पार्वती के भगवान शंकर को पाने के लिए तपस्या की थी। प्रसन्न होकर शिवजी ने हरियाली तीज के दिन ही पार्वती को पति के रूप में स्वीकार किया था इसलिए शाम के समय भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन के बाद चंद्रमा की पूजा की जाती है।तीज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं लेकिन घर पर घेवर जलेबी इत्यादि बनाए जाते हैं।ये है पूजा की विधि।सुबह स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए सबसे पहले घर के मंदिर में जो मूर्ति हैं,उनकी पूजा की जाती है।शंकर भगवान और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इनको तिलक लगाएं और फल फूल अर्पित करें।फिर माता पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित करें।इसके बाद भगवान शिव को बेलपत्र और पीले वस्त्र चढ़ाएं।तीज की कथा पढ़ने या सुनने के बाद आरती करें।अगले दिन ही सुबह माता पार्वती को सिंदूर अर्पित कर भोग लगाएं। प्रसाद ग्रहण के बाद व्रत का पारण करें।

Related Post