Latest News

शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा के अनादर पर भड़के समाजसेवी


भगत सिंह चैक पर शहीदे आजम भगत सिंह की नई प्रतिमा की स्थापना तथा सौन्दर्यकरण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा अनियमिताएं बरते जाने पर समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक व उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महामंत्री राम अरोड़ा ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 22 जुलाई। भगत सिंह चैक पर शहीदे आजम भगत सिंह की नई प्रतिमा की स्थापना तथा सौन्दर्यकरण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा अनियमिताएं बरते जाने पर समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक व उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महामंत्री राम अरोड़ा ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। सूचना दिए जाने पर अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह मौके पर पहुंचे और प्रतिमा के अपमान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माणदायी संस्था आरडब्लयूडी के जेई को जमकर लताड़ा लगायी और नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा। पंडित अधीर कौशिक का आरोप है कि चैक पर किए जा रहे सौन्दर्यकरण कार्य के दौरान शहीदे आजम भगत सिंह की पुरानी प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से ईंटों के सहारे जमीन पर रख दिया गया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदे आजम भगत सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश के ऐसे महान सपूत वीर क्रांतिकारी की प्रतिमा का अनादर करने को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चैराहे के सौन्दर्यकरण में भी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। चैक के आसपास गंदगी फैली हुई है। मुख्य गेट का निर्माण सबसे पहले कराया जाना चाहिए था। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महामंत्री राम अरोड़ा ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा को जमीन पर रखकर उसका अनादर किया गया। शहीदे आजम भगत सिंह जैसे महान क्रांतिकारियों के बलिदान की बदौलत ही आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं। ऐसे महान बलिदानियों का अपमान कतई सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन को ऐसे मामलों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे आगे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। मौके पर पहुंचे अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने जमीन पर रखी प्रतिमा को उठवाकर गाड़ी में रखवाया। उन्होंने कहा कि महापुरूषों की प्रतिमा के प्रति सम्मान प्रकट किया जाना चाहिए। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्हांने कहा कि समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक का आभार जताते हुए अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह के प्रति उनकी भावनाएं प्रशंसनीय हैं। सभी को शहीदों के प्रति आदर भाव रखना चाहिए। इस दौरान विक्रम नाचीज, अविनाश गुप्ता, ब्रजमोहन खन्ना आदि भी मौजूद रहे। 

Related Post