Latest News

कल प्रभारी सचिव केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं तथा आपदा राहत कार्यों एवं बाढ़ नियंत्रण का निरीक्षण करेंगे।


जनपद के प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार 16 अगस्त (शुक्रवार) को श्री केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं तथा आपदा राहत कार्यों एवं बाढ़ नियंत्रण का निरीक्षण करेंगे। साथ ही जिला कार्यालय में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।

रिपोर्ट  - भानु भट्ट

रुद्रप्रयाग, 15 अगस्त, 2024 जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार 16 अगस्त (शुक्रवार) को केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं तथा आपदा राहत कार्यों एवं बाढ़ नियंत्रण का निरीक्षण करेंगे। साथ ही जिला कार्यालय में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के प्रभारी सचिव 16 अगस्त को प्रातः 8 बजे गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके पश्चात् प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक सटल पार्किंग के नजदीक मंदाकिनी नदी से कटाव रोकने हेतु बाढ़ सुरक्षा तथा मंदाकिनी नदी से बाजार को होने वाले कटाव को रोकने हेतु बाढ़ सुरक्षा संबंधी निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों एवं श्रद्धालुओं से वार्ता करेंगे। इसके बाद 10 बजे गौरीकुंड पहुंचकर 11ः30 बजे तक केदारघाटी में यात्रा मार्ग पर जगह-जगह हुए भू-स्खलन से हुई क्षति तथा गौरीकुंड से सोनप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग की क्षति का निरीक्षण करेंगे। साथ ही गौरीकुंड में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय व्यापारियों व श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंचे श्रद्धालुओं से भी वार्ता करेंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post