जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ से अस्पताल में कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान के सुझाव भी मांगे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण भी किया।
रिपोर्ट - भानु भट्ट
रुद्रप्रयाग 16 अगस्त, 2024 जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ से अस्पताल में कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान के सुझाव भी मांगे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण भी किया। नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि पानी का स्टोरेज कम होने के कारण डायलिसिस में समस्या हो रही है। बताया कि ओटी में वार्ड ब्वाय की कमी है। अस्पताल में क्लीनिंग स्टाफ की कमी की बात भी नर्सिंग स्टाफ ने रखी। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ ने आवास की मांग भी जिलाधिकारी के समक्ष उठाई। जिलाधिकारी ने सीएमओ को आवश्यकता अनुसार सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति पीआरडी के माध्यम से करने का प्रस्ताव तैयार कर भर्ती करने के निर्देश दिए। वहीं पानी की समस्या से निपटने के लिए दो अतिरिक्त टैंक खरीदने को भी कहा। आवास के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। वहीं वार्ड ब्वाय की भर्ती के लिए शासन से पत्राचार करने का आश्वासन दिया।