कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की आत्मा की शान्ति के लिये परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमारों ने की विशेष प्रार्थना व शान्तिपाठ किया।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
ऋषिकेश, 16 अगस्त। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की आत्मा की शान्ति के लिये परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमारों ने की विशेष प्रार्थना व शान्तिपाठ किया। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने आज प्रातःकाल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर को शीघ्र न्याय मिले व उनकी आत्मा को शान्ति प्राप्त हो इस हेतु कैंडल मार्च निकाला तथा शान्ति पाठ कर जूनियर डाॅक्टर को श्रद्धाजंलि अर्पित की। आरजी कर मेडिकल काॅलेज में 8 व 9 अगस्त 2024 को जूनियर डाॅक्टर के साथ जो भी हुआ वह अत्यंत दर्दनाक था, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस घटना ने न केवल चिकित्सा क्षेत्र बल्कि पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। साथ ही इस घटना से हमें सचेत होना चाहिये कि नारी शक्ति के लिये उनके कार्यक्षेत्र यथा अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, हास्टल, स्कूल और दफ्तर कितने सुरक्षित हैं। इस घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं बल्कि सुरक्षा व्यवस्थाओं की इन खामियों की ओर सब का ध्यान भी आकर्षित किया है। हमें नारियों की सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक और संवेदनशील होने की जरूरत है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे अस्पताल और शैक्षणिक संस्थान सुरक्षित हों और वहां काम करने वाले सभी लोग भी सुरक्षित महसूस करें।