पर्यावरण और प्रकृति के प्रति भारतीय समाज का दृष्टिकोण अद्वितीय - स्वामी चिदानन्द सरस्वती


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती अपनी विदेश यात्रा के पश्चात भारत पधारे। भारत पहुंचते ही उन्होंने नोएडा में 1 लाख पौधारोपण अभियान में सहभाग कर पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

ऋषिकेश, 18 अगस्त। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती अपनी विदेश यात्रा के पश्चात भारत पधारे। भारत पहुंचते ही उन्होंने नोएडा में 1 लाख पौधारोपण अभियान में सहभाग कर पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी का संदेश दिया। श्री कृष्ण सुदामा गौरक्षाधाम, नोएडा में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और स्वामी राममंगलदास जी के पावन सान्निध्य में पूज्य संतों, राजनेताओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभाग कर पौधारोपण अभियान में सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि रक्षाबंधन व वृक्षाबंधन दोनों ही हमारे समाज के लिये जरूरी है। रक्षाबंधन से परम्परा बचती है और वृक्षाबंधन से पर्यावरण बचता है। आज परम्परा व पर्यावरण संरक्षण का उत्सव है।

ADVERTISEMENT

Related Post