Latest News

श्रीनगर होटल एसोसिएशन ने अपनी छ सूत्रीय माँगो को लेकर सौंपा सांसद तीर्थ सिंह रावत को ज्ञापन


कोरोना संक्रमण के चलते बदहाली का दंश झेल रहे होटल कारोबारियों के तीन सदस्यीय शिष्ट मंडल ने आज गढ़वाल सांसद तीर्थ सिंह रावत जी से मुलाकात कर उनको अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

होटल एसोसिएशन ने अपने छ सूत्रीय मांग पत्र में बिजली व पानी के बिलों को एक वर्ष के लिए माफ किये जाने,लिए गये लोन को एक वर्ष तक ब्याज मुक्त किया जाने,कर्मचारियों को सेलरी देने व होटल के रखरखाव के लिए होटलर्स को ब्याजमुक्त ऋण दिलवाने,फायर,पर्यटन व अन्य विभाग की एन ओ सी को एक वर्ष के लिए लम्बित किए जाने,होटल कर्मचारियों का 20 लाख का व होटल संचालक व स्वामियों का 50 लाख का बीमा किये जाने व होटल समय समय पर सेनिटाइज करवाने व सेनिटाईजेसन के लिए पर्याप्त उपकरण उपलब्ध करवाने की माँगे प्रस्तुत की ,इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के पूर्व सचिव नरेश नौटियाल ने युवा सांसद महोदय से कहा कि जिस प्रकार आपने बड़ी संजीदगी से एन आई टी का मुद्दा सदन में उठाकर इसे श्रीनगर से अन्यत्र शिफ़्ट होने से बचाया था उसी शिद्दत से बदहाल आर्थिक स्थिति से गुज़र रहे होटल उद्योग की व्यथा से भी सदन को अवगत कराएं व हमारी जायज़ समस्याओं के निदान के हर सम्भव प्रयास करें इस पर श्रीनगर की माटी से जुड़े सांसद ने होटल उद्यमियों की बदहाल स्थिति पर अपनी सहमति जताते हुए होटल उद्योग की सभी समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अप्पल रतूडी ने सांसद से अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि गढ़वाल क्षेत्र में मात्र दो माह का यात्रा सीजन होता है व उसी से होटलर्स सालभर की आजीविका चलाते हैं उसे भी कोरोना ने गटक लिया है, उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर होटलर्स की विगत 5 माह से आमदनी शून्य है वहीं होटल उद्योग के भारी भरकम बिल व ख़र्च मुँह बाए खड़े हैं|ज्ञापन सौंपने वालों में वैली इन होटल के स्वामी वरिष्ठ होटलर् नरेश नौटियाल ,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष व श्रीयंत्र टापू रिसोर्ट के स्वामी अप्पल रतूडी व मुकुज होटल से विजय गैरोला शरीक सभी ने सांसद से अतिशीघ्र जायज़ माँगो का निराकरण करने की अपील की|

Related Post