सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी जब आज अपने विद्यालय श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज ,कनखल पहुंचे तो उन्हें अपने छात्र जीवन के पल याद आ गए। और उन्होंने प्रबंध समिति के पदाधिकारी,सदस्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से अपने वह अनुभव साझा किया जब वह छात्र के रूप में इस विद्यालय की खड़खड़ी शाखा में पढ़ा करते थे।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
हरिद्वार। सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी जब आज अपने विद्यालय श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज ,कनखल पहुंचे तो उन्हें अपने छात्र जीवन के पल याद आ गए। और उन्होंने प्रबंध समिति के पदाधिकारी,सदस्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से अपने वह अनुभव साझा किया जब वह छात्र के रूप में इस विद्यालय की खड़खड़ी शाखा में पढ़ा करते थे। और वहां पर टीन टीम शैडो के के कमरों में कक्षाएं चलती थी। और आर्थिक अभाव में भी हमने कभी कक्षाएं नहीं छोड़ी और अपनी पढ़ाई जारी रखी। यह कहते हुए सतपाल ब्रह्मचारी इतने भावुक हो गए कि उन्होंने कहा कि उनके इस विद्यालय से कोई भी छात्र फीस के अभाव में कभी पढ़ाई नहीं छोड़ेगा। जो बच्चे फीस देने में असमर्थ होंगे , उनकी फीस वे स्वयं देंगे ताकि वह बच्चें पढ़ लिख कर कोई मुकाम हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि वे श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं। और वह और इस विद्यालय से उन्होंने बहुत कुछ सीखा हैं। और आज वह इस विद्यालय के पिछले कई सालों से प्रबंधक है। इसीलिए उनकी सांसद की जो पहला वेतन आएगा, उसमें से वह एक लाख रुपए अपने इस विद्यालय को छात्र कल्याण के लिए देंगे। यह कहते कहते उनकी आंखें भर आई। और उन्हें कॉलेज में बिताए गए वह पल याद आ गए, जब वह एक विद्यार्थी के रूप में इस विद्यालय में पढ़ने जाते थे। उन्होंने अपने सांसद बनने और और संसद भवन में कार्रवाई में भाग लेने के कई रोचक किस्से सुनाए। श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में जब एक सांसद के रूप में पहली बार सतपाल ब्रह्मचारी पहुंचे तो विद्यालय के छात्र-छात्राओं में उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जिससे सतपाल ब्रह्मचारी भाव विभोर हो गए। छात्र-छात्राओं से उन्होंने कहा कि वह भी आपकी तरह ही एक जमाने में इस विद्यालय में पढ़ाई करते थे। जिस पर छात्र-छात्राओं में करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया अभिनंदन किया।