जनपद के प्रभारी सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने शनिवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत उन्होंने जिला चिकित्सालय, राइका गोपेश्वर व पीजी कॉलेज गोेपेश्वर का निरीक्षण किया। सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग की समीक्षा बैठक के बाद राजकीय इंटर कॉलेज बैरांगना में पौध रोपण किया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 24 अगस्त,2024, जनपद के प्रभारी सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने शनिवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत उन्होंने जिला चिकित्सालय, राइका गोपेश्वर व पीजी कॉलेज गोेपेश्वर का निरीक्षण किया। सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग की समीक्षा बैठक के बाद राजकीय इंटर कॉलेज बैरांगना में पौध रोपण किया। तत्पश्चात दशोली ब्लाक के कोटेश्वर गांव का भ्रमण कर विभिन्न विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण व ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। सचिव ने भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों को उपलब्ध कराई जाने वाली जनकल्याणकारी एवं पुनर्वास योजनाओं की समीक्षा करते हुए पूर्व सैनिकों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। कोटेश्वर गांव में प्रभारी सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों द्वारा किए जा रहे कार्याे/योजनाओं की जानकारी ली। ग्रामवासियों ने मुख्यतया जंगली जानवरों सुअरों एवं बंदरों द्वारा फसलों को नुकसान, डेयरी में दूध के पर्याप्त दाम न मिलने, सडक व सिंचाई नहर को दुरस्थ करने लेकर समस्याएं बताई। प्र्रभारी सचिव ने जंगली जानवरों के नुकसान को लेकर संबंधित विभागोें को चेंनिंग फेंसिंग कराने के निर्देेश दिए और किसानों को खेतों की घेरबाड के वैकल्पिक तरीकों जैसे लैमन ग्रास, नैपियर घास व कंटीली झाडिया तथा जिन फसलों को जंगली जानवर ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाते हैं जैसे गन्ना, अदरक हल्दी व जडी बूटियों की खेती करने को कहा। इस दौरान उद्यान अधिकारी ने बताया कि बागवानी की फसलों की सुरक्षा के लिए 80 फीसदी सब्सिडी पर काश्तकारों को चैंनिंग फेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र सिंह विष्ट ने मण्डल बणद्वारा में नहर क्षतिग्रस्त होने की समस्या बताई गयी। इस पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में यह निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही उन्होंने जडी बूटी से बणद्वारा मोटरमार्ग की मरम्मत कराने को लेकर अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि सडक मरम्मत कार्य पीएमजीएसवाई में प्रस्तावित किया गया है। श्री कुंवर सिंह विष्ट व ग्राम वासियों द्वारा राइका बैराग्ना की 400 नाली भूमि बंजर पडी है और अतिक्रमण की आशंका को लेकर भूमि को ग्रामवासियों के उपयोग हेतु मांग या खेल मैदान बनाने का आग्रह किया गया। जिस पर प्रभारी सचिव ने शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही दुग्ध उत्पादकों की फीड सब्सिडी 50 प्रतिशत करने मांग पर उन्होंने शासन में वार्ता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सहायक प्रबंधक उद्योग को औद्योगिक संस्थान कालेश्वर में में प्लॉटों का निरीक्षण करने व खाली प्लॉटो को जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने व उद्यान अधिकारी को शीघ्र ही किसानों को लीलियम के बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।