Latest News

दो किमी नया फ्लाईओवर बनेगा होटल व्यवसायियों और आश्रमधारी संतों की जीत करोड़ों रुपए की बर्बादी


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन एच ए आई) हरिद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर भूपतवाला में पुराने एआरटीओ चौक से शांतिकुंज के पार तक अब 2 किलोमीटर फ्लाईओवर का निर्माण कराएगा। राजनीतिक रसूखदार होटल व्यवसायियों तथा आश्रमधारी संतों जीत हुई है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¤à¤¨à¤®à¤£à¥€ डोभाल

हरिद्वार। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन एच ए आई) हरिद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर भूपतवाला में पुराने एआरटीओ चौक से शांतिकुंज के पार तक अब 2 किलोमीटर फ्लाईओवर का निर्माण कराएगा। राजनीतिक रसूखदार होटल व्यवसायियों तथा आश्रमधारी संतों जीत हुई है। उनके व्यवसायिक निजी हित साधने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने उनकी मदद करने में अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा ही दांव पर लगा दी थी। एन एच ए आई के फोरलेन के पुराने स्वीकृत डिजाइन में एलीवेटेड रोड थी। शांतिकुंज के सामने और पुराने एआरटीओ चौक पर करोड़ों रुपए खर्च कर आरसीसी की दीवार खड़ी की जी रही थी। अब करोड़ो रूपए उन्हें जेसीबी से तोड़ने में खर्च किए जा रहे हैं। कोई बात नहीं है होटल व्यवसायियों और आश्रमों के हित सधने चाहिए। जो करोड़ों रुपए की बर्बादी की जा रही है उसकी भरपाई के लिए आम जनता तो है।टोल के रूप में उससे वसूल लिया जाएगा। माननीय के होटल और आश्रम व्यवसायियों को फ्लाईओवर के नीचे मुफ्त में पार्किंग मिल जाएगी। एन एच ए आई के परियोजना निदेशक पीके गुसाईं ने बताया कि फ्लाईओवर का डिजाइन बन रहा है। कुंभ के लिए फिलहाल सड़क बनाने का काम किया जाना है। कुंभ होगा या नहीं यह अभी अनिश्चय की स्थिति में है। कुंभ होगा तो कुंभ के बाद फ्लाईओवर का काम शुरू करेंगे। कोई और व्यवधान नहीं हुआ तो इसके निर्माण में एक साल का वक्त लगेगा। इसका मतलब है 2022 में कंप्लीट होगा। इससे पहले सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री बनने के तुरंत बाद नितिन गडकरी रामदेव की पतंजलि योगपीठ में आए थे। उनके जाने के वापस लौटते ही पतंजलि योगपीठ के सामने बनाए जा रहे एलीवेटेड रोड को उखाड़ दिया गया था।एन एच ए आई ने सूचना अधिकार में बताया था कि 13 करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ है। करोड़ों रुपए अब फिर बर्बाद किए जा रहे हैं। नितिन गडकरी ने दावा किया था कि नवंबर 2015 फोरलेन का निर्माण पूरा हो जाएगा और हरिद्वार को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन 2022 तक भी बन जाए तो गनीमत है।

Related Post