Latest News

व्यापारियों ने किया उत्तराखंड सरकार के खिलाफ साधू बनकर विरोध प्रदर्शन


उत्तराखंड में वर्ष 2021में होने वाले कुंभ मेले के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रत्येक अखाड़े को एक एक करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा के बाद अब हरिद्वार के व्यापारियों ने भी हल्ला बोल दिया हैं।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

उत्तराखंड में वर्ष 2021में होने वाले कुंभ मेले के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रत्येक अखाड़े को एक एक करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा के बाद अब हरिद्वार के व्यापारियों ने भी हल्ला बोल दिया हैं । श्री गुरु गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सभी को एक सामान लेकर चले क्योंकि व्यापारी भी कोई अमीर नहीं है वह रोज गड्ढा खोदता हैं और पानी पीता है। व्यापारियों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। क्योंकि व्यापारी ने 3 माह गाडियां न चलने पर व 4 माह से ज्यादा हो गए हैं लॉकडाउन की एक बड़ी समस्या क सामना करके रोड पर आ गया हैं हरिद्वार एक ऐसा शहर है जो सिर्फ यात्रियों पर ही निर्भर रहता हैं व्यापारी अपने घर का खर्चा कैसे चलाएं वह अपने बच्चों की फीस भी जमा करता हैं पानी का बिल भी जमा करता हैं टैक्स भी जमा करता हैं ऐसी महामारी में वह कहां से यह सब चीजें पूरी करेगा ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती हैं तो हमें अगर न्यायालय भी जाना पड़ेगा तो सारे व्यापारी न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और उत्तराखंड सरकार का कड़ा विरोध करेंगे। जिला उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि व्यापारी हर तरह से सरकार की मदद करती है चाहे वह टैक्स के रूप में हो बिजली का बिल हो पानी का बिल हो ऐसी तमाम सहायता सरकार की करते आ रहे है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। इसके लिए अखाड़ों की तरह ही व्यापारियों को भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए।ज्ञात रहे की कोविड 19 के चलते पहले ही सामान्य वर्ग की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाई हुई है।व्यापारी भी सरकार से आर्थिक अनुदान की मांग करते आ रहे हैं।गरीब मजदूरों को सरकार ने कोरोना काल में हजार रुपये प्रतिमाह दिये हैं संतों को एक-एक करोड़ दिये जाने की घोषणा के बाद लोगों की अनुदान को लेकर सरकार से अपेक्षा बढ़ गई हैं विरोध करने वालों राहुल शर्मा, विशाल गोस्वामी, अमन त्रिवाल , विशाल महेश्वरी, पवन सुकिजा, गगन गुगलानी, राजेश अग्रवाल, दिनेश कुकरेजा, अजय रावल, मुन्ना, सूरज, दिनेश साहू, राजीव बक्शी, मनोज विशनोई, सागर सक्सैना, विनय सिंघल, राजेश अग्रवाल ,ऋषभ गोयल, रवि वेदी विशाल महेश्वरी ,सचिन त्रिवाल, अंकुर सक्सेना आदि उपस्थित थे

Related Post