Latest News

थलीसैंण में क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु संबंधित अधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।


राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास डा. धन सिंह रावत ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज विकास खण्ड मुख्यालय थलीसैंण में क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु संबंधित अधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 24 जुलाई, 2020,प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास डा. धन सिंह रावत ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज विकास खण्ड मुख्यालय थलीसैंण में क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु संबंधित अधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी स्वरोजगार को लेकर कार्यालय में आने वाले आवेदकों एवं फरियादियो को पूर्ण जानकारी के साथ योजना से लाभान्वित करने हेतु सहयोग करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अपने-अपने विभागों में संचालित रोजगार परक योजना की वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करें। कहा कि राज्य सरकार ने कोविड 19 वायरस संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के कारण बाहरी राज्य से पहुंचे प्रवासियों एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चलायी है। जिसमें करीब 150 प्रकार के कार्यो को कवर्ड किया गया है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कार्य क्षेत्र में बेरोजगार व्यक्ति योजना के लिए उपयुक्त हो उन्हे बेहतर सुझाव देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। ताॅकि वे अपने क्षेत्र में स्वरोजगार को विकसित करते हुए आर्थिक रूप से संवर्द्धन कर सकें। यह भी कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश वासियों के लिए स्वरोजगार हेतु बिना ब्याज के सहकारिता विभाग के माध्यम से 3 लाख तथा समुह के लिए 5 लाख तक के ऋण की योजना चलायी है। उन्होने क्षेत्रवासियों को कहा कि उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ लेते हुए अपने स्वरोजगार हेतु स्थापित किये जाने वाली व्यवसाय को बाजार मांग के अनुसार विकसित करें। कहा कि दुग्ध, पशुपालन, सब्जी उत्पादन, मौन पालन, मशरूम उत्पादन सहित अन्य प्रकार के अपने अनुसार अनुकूलित व्यवसाय को विकसित करें। इसके उपरान्त मा. मंत्री डा0 रावत ने राजकीय महा विद्यालय चैबट्टाखाल, नौगांवखाल बहुउद्देशीय सहकारी समिति तथा रिंगवाड़ी बहुउद्देशीय सहकारी समिति का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तत्पश्चापत मंत्री डा0 रावत संबंधित पदाधिकारियों के साथ सन्तुधार में राजकीय महाविद्यालय सतपुली का निरीक्षण हेतु रवाना हुऐ।

Related Post