Latest News

केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे किसी श्रद्धालुओ को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध


श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

रिपोर्ट  - भानु भट्ट

रुद्रप्रयाग, 11 सितंबर, 2024 श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है। केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे किसी श्रद्धालु का यदि स्वास्थ्य खराब या किसी कारण से घायल होने के स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग के विभिन्न पडाव पर एमआरपी खोली गई है जिससे कि संबंधित श्रद्धालु का तत्परता से उपचार किया जा सके। प्र. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमल सिंह गुसाईं ने अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा में बुधवार को ओपीडी के माध्यम से 569 तीर्थ यात्रियों का उपचार किया गया जिसमें 499 पुरुष एवं 70 महिलाएं शामिल है। अब तक ओपीडी एवं इमरजेंसी के माध्यम से 1,65,264 श्रद्धालुओं का उपचार किया गया है, जिसमें 1,29,448 पुरुष, तथा 35,816 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि आज 62 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराई गई। अब तक 11,986 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि अब तक 1,21,062 तीर्थ यात्रियों की स्क्रीनिंग भी कराई गई।

ADVERTISEMENT

Related Post