18 वर्ष की आयु में स्वामी रामदेव महाराज से योग की ऊर्जा लेकर योग में अपनी पारंगत हासिल कर योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति दो वर्ष से नाथ योग की नगरी में निशुल्क सेवाए संचालित कर दो वर्ष पूर्ण हुआ।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
गोरखपुर, 18 वर्ष की आयु में स्वामी रामदेव महाराज से योग की ऊर्जा लेकर योग में अपनी पारंगत हासिल कर योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति दो वर्ष से नाथ योग की नगरी में निशुल्क सेवाए संचालित कर दो वर्ष पूर्ण हुआ। इससे पूर्व 2018 से 25 जिलों में उत्तर प्रदेश के बाहर एक राज्य में क्लास लगाकर योग की अलख जगाए हुए हैं आज ही के दीन गुरु गोरखनाथ की धरती पर 13 सितंबर 2022 में लॉक डाउन बीतने के बाद आगमन किए और उसी दीन से ऋषि मुनियों का आर्शीवाद लेकर अनवरत योग क्लास लिए आपको पता होना चाहिए कि इन दो वर्षो में गोरखपुर के 13 विद्यालयों में, कुष्ठ मानसिक रोगियों को व 22 पार्कों में क्लास ली गई जिसमे अभि आठ पार्कों में निरंतर अभी भी निशुल्क योग चल रहा और इन दो वर्षो में योगी जी ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्व विद्यालय दर्शन विभाग में मानदेय एक प्रैक्टिकल शिक्षक के रुप में होकर डिप्लोमा व एम ए योग वाले छत्तीस छात्र छात्राओं को प्रैक्टिकल व थ्योरी अभ्यास कराकर उन्हें योग में प्राणागत कीए विभाग से कोई भी पारिश्रमिक अब तक नही मिला जिस कारण से विभाग जाना बंद कर दिए और ये छात्र जो गोरखपुर जिले में कही न कही योग सिखाते व योग का विस्तार करते है। इसके साथ ओम फिटनेस योग संस्थान से जुडे साधकों को भी निशुल्क योग विद्या देकर लगभग 23 साधकों को योग में प्राणागत किए जो संस्था से हटकर गोरखपुर के पांच पार्कों में क्लास चलाते और होम क्लास देकर योग का बढ़ावा देते। इस दौरान ओम फिटनेस योग संस्थान को गोरखपुर के विभिन्न संस्थानों दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, पतंजलि योगपीठ, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, स्माइल रोटी बैंक, युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार, यूथ पॉवर एसोसिएशन, गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक, अपना ब्लड बैंक, बाला जी ब्लड बैंक, आर एस एस ईत्यादि से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ और भरपूर समर्थन भी मिला। दो वर्षो में लगभग 2500 से अधिक लोगों को नियमित योग द्वारा उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिए तथा सैकड़ों से अधिक लोगों की अपनी योग द्वारा उनकी बीपी शुगर थायराइड, घुटने कमर सर्वाइकल साइटिका माइग्रेन दर्द की दवाएं भी छुड़वाई। योग के साथ साथ विभिन्न धार्मिक पूजा पाठ हवन यज्ञ, स्वच्छता, रक्तदान, नशा, पर्यावरण संरक्षण हेतू पेड़ पौधें वितरण, व जागरुकता रैली निकाले।फिटनेस संस्था का लक्ष्य है कि हर घरों में योग को पहुंचाया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग योग से जुड़कर स्वास्थ्य दिनचर्या स्वास्थ्य आहार और रोगों से बचे , दवाइयां से बच्चे इस प्रकार से गोरखपुर में सेवाएं संचालित हो रही है इस नगरी को हरिद्वार नगरी जैसा बनाने के प्रयास में योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति निरंतर अपने सेवाओं से आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं वह गोरखपुर मंडल को रोगों से मुक्त मंडल के रुप में देखना चाहते जिस कारण निरंतर सुबह 4:00 बजे ब्रह्म मुहूर्त से ही शाम के 7:00 बजे तक गोरखपुर के किसी न किसी पार्क में जाकर के क्लास लेते रहते हैं और योग का प्रसार विस्तार करने का कार्य करते हैं। वे बताते हैं कि आज एक अकेला इतना कर सकता है यदि गोरखपुर का एक-एक युवा क्रांति एक-एक नारी शक्ति जुड़ जाए तो निश्चित रूप से गोरखपुर में योग क्रांति आएगी योग के प्रति लोग जागरूक होंगे और बीमारियों को दूर कर एक स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएंगे ।