सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत उप वन संरक्षक की अध्यक्षता में विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत जयकंडी में आगामी शनिवार को बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जयकंडी में भौतिक स्थलीय निरीक्षण।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 18 सितंबर, 2024 सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत उप वन संरक्षक की अध्यक्षता में विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत जयकंडी में आगामी शनिवार को बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जयकंडी में भौतिक स्थलीय निरीक्षण के साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण किया जाएगा। उप वन संरक्षक कल्याणी ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार (21 सितंबर) को प्रातः 11 बजे से विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत जयकंडी में ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गांव का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से उक्त आयोजित होने वाली बैठक में निर्धारित समय पर आवश्यक सूचनाओं सहित उपस्थित होने की अपील की है।