Latest News

श्री राम जन्मभूमि भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड से जल और रज एकत्रित किया गयाl


श्री राम जन्मभूमि भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम के लिए हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड से जल और रज एकत्रित किया गयाl श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य युगपुरुष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि जी की अध्यक्षता में महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार हर की पौड़ी पर आज श्री राम जन्मभूमि भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम के लिए हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड से जल और रज एकत्रित किया गया| श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य युगपुरुष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि जी की अध्यक्षता में महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति में गंगाजल कलश व रज पूर्ण का विधि-विधान के साथ गंगा पूजन किया गया । जल कलश व रज को अखंड परम धाम आश्रम में फ़िलहाल स्थापित किया गया है और २ अगस्त को युग पुरूष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद महाराज इसको लेकर अयोध्या जाएंगे और राम मंदिर निर्माण पुजन में अभिषेक करेंगे ।इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी युगपुरुष महामंडलेश्वर परमानंद गिरी जी महाराज व महाराज जी के शिष्य महामंडलेश्वर ज्योतिर्मय आनंद जी महाराज बड़े अखाड़े के महंत दामोदरदास जी निर्वाणी अखाड़ा के महंत रविंद्रपुरी जी चेतन ज्योति आश्रम के स्वामी ऋषिश्वरानंद, जी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नितिन गौतम, रवि देवानंद केंद्रीय मंत्री विहिप, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा ,जी प्रांत सह संगठन मंत्री अजयजी प्रांत संयोजक अनुज वालिया ,प्रांत संत संपर्क प्रमुख राकेश बजरंगी, विकास प्रधान, संघ के विभाग प्रचारक शरद जी क्षेत्र प्रचार प्रमुख पद्मजी दिव्य प्रेम सेवा मिशन के आशीष गौतम अखिल भारतीय युवा साधु समाज के रवि देव शास्त्री जी महंत दिनेश दास जी समेत बड़ी संख्या में संत महंत विष्णु दास जी महाराज उछाली आश्रम मंहत रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज अवघूतमंडल आश्रम मौजूद रहे।

Related Post