आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि श्री तिरूपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी व फिश ऑयल मिलाए जाने को लेकर पूरे देश का संत समाज आहत है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार, 22 सितम्बर। आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि श्री तिरूपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी व फिश ऑयल मिलाए जाने को लेकर पूरे देश का संत समाज आहत है। ऐसा घिनौना काम करने वाले लोगों को चिन्हित कर सरकार को उन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। भगवान को चढ़ने वाले प्रसाद में पशु चर्बी और फिश ऑयल की मिलावट अत्यन्त गंभीर मामला है। धर्म संस्कृति की रक्षा संत समाज का दायित्व है। समस्त संत समाज को एकजुट होकर इस मामले में आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सीबीआई से इस मामले की जांच करानी चाहिए और जांच में जो भी दोषी पाया जाए। उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हों।