Latest News

हरिद्वार नगर निगम में निर्माणाधीन भवन का शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया निरीक्षण।


शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मंगलवार को नगर निगम पहुंचे। जहां उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में अभी एक वर्ष का समय और लगेगा। मुझे उम्मीद है कि अगले वर्ष नवरात्र में इस भवन का उद्घाटन हो जाएगा।

रिपोर्ट  - विकास शर्मा

हरिद्वार 24 सितंबर तीर्थ नगरी हरिद्वार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मंगलवार को नगर निगम पहुंचे। जहां उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में अभी एक वर्ष का समय और लगेगा। मुझे उम्मीद है कि अगले वर्ष नवरात्र में इस भवन का उद्घाटन हो जाएगा। हरिद्वार नगर निगम में निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन्म मृत्यु कार्यालय में पहुंचकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र अनुभाग का निरीक्षण किया।जहां पहुंचकर उन्होंने फाइलों को चेक किया साथ ही वहां मौजूद महिला कर्मी से भी प्रमाण पत्र बनाने के विषय में जानकारी ली। कैबिनेट मंत्री के पूछने पर महिला कर्मी ने बताया कि कागज पूरे होने पर 15 दिन में प्रमाण पत्र बनाकर आवेदनकर्ता को दे देते हैं। लेकिन तभी काउंटर पर बाहर से खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि बेटे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए 2023 में आवेदन किया था। कई बार चक्कर काटने के बाद भी अभी तक प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। तभी मंत्री को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर तालियान ने बताया कि पोर्टल की धीमी गति एवं अन्य कई कारणों से इस प्रकार के एक हजार से अधिक प्रमाण पत्र की बैकलॉक हैं। शहरी विकास मंत्री ने कैंप लगाकर इस प्रकार के सभी आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान नगर आयुक्त वरुण चौधरी, एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह, नगर निगम सह आयुक्त, भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल तथा कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post