महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रा इकाई द्वारा आने वाली गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में ‘स्वच्छ समाज हेतु गांधीवादी विचार’ विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार 24 सितम्बर, 2024 । महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रा इकाई द्वारा आने वाली गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में ‘स्वच्छ समाज हेतु गांधीवादी विचार’ विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास एवं युवाओं के व्यक्तित्व प्रगति हेतु गांधीवादी विचारों की प्रासंगिकता हमेशा से ही समाज में रही है। उन्होंने कहा क भविष्य में भी गांधी जी के स्वच्छता सम्बन्धी विचारों को महत्व रहेगा। प्रो. बत्रा ने रा.से.यो. की पृष्ठभूमि को प्रकाशित करते हुए बताया कि महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी वर्ष पर रा.से.यो. की औपचारिक शुरूआत डाॅ. वी.के.आर.वी.राव द्वारा तात्कालिक सभी राज्यों के 37 विश्वविद्यालयों से 24 सितम्बर, 1969 से प्रारम्भ की गयी। साथ ही छात्राओं से स्वयं से पहले आप को सार्थक करने की अपील करते हुए प्रेरणादायी संवाद स्थापित किया।