हरिद्वार की उपनगरी कनखल स्थित रामदेव की पुलिया के समीप अग्रवाल टावर में टाटा 1mg व वी केयर डायग्नोस्टिक की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 रोगियों की निशुल्क जांच कर अनुभवी डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार 24 सितंबर हरिद्वार की उपनगरी कनखल स्थित रामदेव की पुलिया के समीप अग्रवाल टावर में टाटा 1mg व वी केयर डायग्नोस्टिक की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 रोगियों की निशुल्क जांच कर अनुभवी डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया। कनखल अग्रवाल टॉवर्स में आयोजित निशुल्क शिविर में फिजिशियन डॉक्टर राजीव त्यागी और महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वैशाली ने शिविर में शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन, हड्डियों की जांच तथा कैल्सियम की निशुल्क जांच की गई। शिविर में आयोजित नेत्र धाम टीम के सौजन्य से विशेष मशीनों के द्वारा 120 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। वी केयर डायग्नोस्टिक के संचालक विवेक अग्रवाल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा और सभी को शिविर के माध्यम से जांच उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर विशेष चिकित्सक से जांच करने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा की प्रतिदिन व्यायाम और उचित आहार से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। शिविर में लैब टेक्नीशियन भावना शर्मा, योगेश कुमार, वी अनु, हनी, बीएमडी टेक्नीशियन मनोज आदि का मरीज की जांच प्रशिक्षण शिविर में विशेष सहयोग रहा।