Latest News

उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण जगह जगह जाम


देवप्रयाग तीन धारा आज उत्तराखंड में भारी बरसात के कारण जगह-जगह पहाड़ टूटने से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया जिसकी वजह से चार धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा एवं स्थानीय लोगों को भी माल भाड़ा ले जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा|

रिपोर्ट  - 

देवप्रयाग तीन धारा आज उत्तराखंड में भारी बरसात के कारण जगह-जगह पहाड़ टूटने से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया जिसकी वजह से चार धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा एवं स्थानीय लोगों को भी माल भाड़ा ले जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा| उत्तराखंड में रात्रि से लगातार भारी बरसात हो रही है गंगा का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है जगह-जगह पहाड़ दरकने की वजह से फटने लगे हैं और उन पहाड़ों का मलवा नेशनल हाईवे पर गिरने की वजह से यातायात बाधित हो गया है चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालु भक्तों को जाम की वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें जाम के दौरान खाने-पीने की वस्तुएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं देवप्रयाग तीन धारा के पास काफी लंबा जाम लगा हुआ है वहां पर एक बड़ा पत्थर व पहाड़ का मलवा सड़क पर आ जाने के कारण सुबह से ही जाम लगा हुआ है जिससे लोग काफी परेशान हैं लेकिन काफी समय बाद दुल्डोजर आने के बाद ही जाम खुल पाया है।

Related Post