Latest News

उत्तराखंड सरकार के नेताओं एवं छूट के नेताओं की दबंगई : जेपी बड़ौनी


गंगा तीर्थ नगरी हरिद्वार में देवभूमि सिविल सोसाइटी उत्तराखंड ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी ने आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया माफिया पोषित, दिशाहीन उत्तराखंड सरकार के नेताओं एवं छूट के नेताओं की दबंगई और उत्पात की बढ़ती घटनाओं से भयभीत जनता को बचाने को लेकर

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

गंगा तीर्थ नगरी हरिद्वार में देवभूमि सिविल सोसाइटी उत्तराखंड ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी ने आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया और अनुरोध करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड राज्य लम्बे संघर्ष एवं नौजवान युवकों की शहादत से प्राप्त हुआ राज्य है। 20 वर्षों में 4 विधानसभा चुनाव होने के बावजूद राज्य में 8 मुख्यमंत्री बनने के पीछे एक मात्र कारण राज्य में व्याप्त माफिया राज और भ्रष्टाचार ही है। इस अल्पकाल में राज्य में 600 से अधिक छोटे-बड़े घोटाले हो जाने के बाद एक भी भ्रष्टाचारी को जेल नहीं भेजा जा सका। घोटालों की जाँच में भी घोटाले होने कारण जांच रिपोर्ट के आधार पर किसी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नहीं हुई। जिन-जिन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ समाजसेवियों के दबाव व कोर्ट के आदेशों से मुकदमें दर्ज हुए सरकारी लापरवाही से वे सभी जमानत पाकर बाहर आ गये सरकार को चलाने वाले जब स्वयं ही माफिया प्रवृत्ति के हो तो भ्रष्टाचारियों के लिए वह काल स्वर्णकाल बन जाता है। भारत सरकार हरिद्वार में इस समय भूमिगत विद्युतीकरण, भूमिगत गैस लाईन एवं नेशनल हाईवे व कई पुलों व अन्डर पास मार्ग का निर्माण करा रही है। इसके अतिरिक्त नगर निगम, प्राधिकरण और विभागीय निर्माण कार्य भी चल रहे है लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव से जनता में दहशत व्याप्त है, लॉकडाउन में घरों के अन्दर है। कई लोग भुखमरी की स्थिति में पहुंच गये है और कुछ आगे के हालात को लेकर तनावग्रस्त है। ऐसी परिस्थिति को अपने अनुकूल समझ कर माफियातत्र पूरी तरह हावी है। अवैध खनन, वनों में वृक्षों के अवैध कटान के, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे, नगरों में नेताओं की शह पर अवैध निर्माण का धंधा जोरों पर है। विभागीय निर्माण कार्यों में सत्ता की दबंगई के सहारे छुटभैये नेता अपने आकाओं के इशारे पर ठेकेदारों से अवैध वसूली, घटिया निर्माण कार्य, निर्माण सामग्री की चोरी कर लाखों के वारे न्यारे कर रहे हैं। कार्यदायी संस्था और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत व सांठगांठ से भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है जिसके चलते भाजपा के केबिनेट मंत्री 50-50 हजार करोड़ की बेनामी सम्पत्तियों के मालिक बन गये है। भारत सरकार की केन्द्रीय एजेन्सियां सी.वी.सी. एवं सी.बी.आई. कम्बल ओढे सो रही है। हरिद्वार नगर में पिछले काफी समय से भूमिगत विद्युतीकरण और भूमिगत गॅस पाईप लाईन का कार्य गति पर होने के कारण पूरे क्षेत्र की सड़के खुदी पड़ीं है। अनियोजित ढंग से कार्य होने और सरकारी अधिकारियों की उदासीनता के कारण स्थानीय जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग सड़क हादसों में जान तक गंवा चुके है और अनेक लोग अधिकारियों की लापरवाही के चलते चोटिल हो चुकी है । राज्य के वरिष्ठ काबिना मंत्री केन्द्र में क्षेत्रीय सांसद और काबिना मत्री सहित राज्य के शासन व प्रशासन से याचना करने के बाद भी जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गतवर्ष सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर कई स्थानों पर दुकानें तोड़ी गई थी लेकिन अब भूमिंगत विद्युतीकरण के कारण उन्हीं स्थानों व सड़कों के किनारे पैनल बाक्स लगाकर सड़कों को अत्यन्त सकरा कर दिया गया है जिसका अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है। महोदय, राज्य में भाजपा सरकार के एक मंत्री के उत्पाती मंडली की कार्यशैली का उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जो प्रसंगवश उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित की जा रही है। घटना 24-7-2020 की है। शहर के एक स्थान पर भूमिगत गैस पाइपलाइन का कार्य किया जा रहा था जहां अचानक गैस पाईप में आग लगने के कारण चिंतित लोग घटना स्थल पर एकत्रित थे तभी एक नितान्त गैर राजनीतिक सम्मानित समाजसेवी वहां से गुजर रहे थे। घटना की जानकारी होने पर उन्होंने मामले को गंभीर मानते हुए 5वीं बार हो रही इस प्रकार की घटना पर अधिकारियों से प्रश्न पूछना चाहा जिस पर कहां उपस्थित भाजपा के छूटने नेता भड़क गये और अपनी उत्पाती मंडली के साथ गुडई दिखाते हुए समाजसेवी से अभद्र व्यवहार और गाली गलौच करने लगे। लोगों के बीच बचाव करने के बावजूद छुटभैये नेता चप्पल से हमला करने का प्रयास करने लगा और देख लेने की धमकी देना लगा। जिससे वहां उपस्थित लोग चिंतित हो गये नागरिकों का कहना है कि सम्मानित समाजसेवी ने जनहित में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अधिकारियों का ध्यान निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही की तरफ दिलाया था जिस पर मंत्री के कृपापात्र मंडली ने बेवजह समाजसेवी पर प्राणघातक हमला करने का प्रयास किया छूटने नेताओं की उत्पाती मंडली की ऐसी हरकतों से कोरोना की दहशत में जी रही जनता को गहरा धक्का लगा है। पुलिस प्रशासन मंत्री की उत्पाती मंडली के दबगों के खिलाफ कार्यवाही करने में अपने को अक्षम महसूस करती है। क्या यह उत्तराखंड में भी विकास दूबे खडा करने की कोशिश तो नहीं है? अतः आपसे करबद्ध अनुरोध है कि आप " सबका साथ सबका विकास "नारे के-साथ साथ न "खाऊँगा न खाने दूंगा" के नारे को साकार करने के लिए माफिया पोषित दिशाहीन नेताओं एवं छुटभैये नेताओं की दबंगई और उत्पात की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने व तीर्थनगरी की भयभीत जनता को अभय प्रदान करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने की महान कृपा करें।

Related Post