Latest News

देसंविवि में शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत विषय पर ज्ञानकुंभ का आयोजन


देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, देवभूमि उत्तराखण्ड विवि-देहरादून एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में देव संस्कृति विश्वविद्यालय में दो दिवसीय ज्ञान कुंभ हरिद्वार का शुभारंभ हुआ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 01 अक्टूबर। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, देवभूमि उत्तराखण्ड विवि-देहरादून एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में देव संस्कृति विश्वविद्यालय में दो दिवसीय ज्ञान कुंभ हरिद्वार का शुभारंभ हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री श्री धनसिंह रावत, देसंविवि कुलपति श्री शरद पारधी, प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या एवं अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर ज्ञानकुंभ का उद्घाटन किया। इस दौरान वक्ताओं ने माना कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के साथ ही आत्मनिर्भर, आधुनिक, नए और समृद्ध भारत के निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका है, क्योंकि आत्मनिर्भर भारत, नए भारत, समृद्ध, सशक्त, शक्तिशाली और खुशहाल भारत के निर्माण में देश की शिक्षा व्यवस्था का बहुत बड़ा महत्व है। इसी सोच के साथ देश को एक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है। इस नई शिक्षा नीति से देश को एक नया आत्मविश्वास और एक नई ऊर्जा मिलेगी। वक्ताओं ने कहा कि जैसा कि ज्ञान कुंभ के नाम से परिलक्षित होता है कि ज्ञान और रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं होती। इसलिए हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि ज्ञान, विचार और कौशल, स्थिर नहीं है बल्कि ये सतत चलने वाली प्रक्रिया है। ज्ञान सिर्फ व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि समाज और देश की धरोहर होता है, इसलिए इस धरोहर को हमें ज्ञान के रूप में संजोकर रखना है और स्वयं के साथ ही युवा पीढ़ी को इस ज्ञान की मुख्य धारा से जोड़ना है।

ADVERTISEMENT

Related Post