Latest News

गुरुकुल में स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन


स्वच्छता के लिए मानसिक रूप से तैयार होने तथा स्वभाव में बदलाव की अहम जरूरत है। सोच बदलने से ही स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार द्वारा शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के तत्वावधान में स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन दयानंद स्टेडियम प्रांगण में किया गया।

रिपोर्ट  - Rameshwar Gaur

2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे माह चलने वाले इस कार्यक्रम में प्लास्टिक, आयरन एवं इलेक्ट्रॉनिक स्क्रैप को पुनः उपयोग में लाने के लिए जागरूकता तथा वेस्ट सामान को रॉक-गॉर्डन के मॉडल की तरह रि-साईकल करते हुय परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्देशित इस मुहिम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्लास्टिक स्क्रैप का एकत्रीकरण करके किया गया। कुलपति प्रो0 हेमलता के0 ने छात्रों तथा शिक्षकों का आह्वान किया कि स्वच्छता ही सेवा है, के लिए युवा पीढ़ी को स्वच्छता के प्रति सोच बदलने तथा स्वभाव से स्वच्छता को अपनाने से ही स्वच्छ वातावरण, समाज एवं देश का निर्माण किया जा सकता है। प्रो0 नवनीत ने चेचक, टी0बी0 तथा पाण्डु रोग के समाधान में स्वच्छ वातावरण की भूमिका एवं वैदिक जीवन व्यवस्था अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहा कि जीवन-शैली में बदलाव की सब बात करते है। केवल मात्र जीवन-शैली बदलने से स्वच्छता के मिशन में कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती। अपने रोज के कार्य में हम सभी को स्वच्छता को आवश्यक रूप से शामिल करना होगा। कार्यक्रम के अंत में कुलपति प्रो0 हेमलता ने छात्रों तथा शिक्षकों को स्वच्छता को अपनाने तथा विश्वविद्यालय प्रांगण के साथ हरिद्वार शहर को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता शपथ दिलाई। कुलपति ने स्वयं भी झाड़ू तथा वाइपर चलाकर स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रो0 पवन कुमार, डॉ0 अजय मलिक, डॉ0 जगराम मीणा, डॉ0 राकेश भूटियानी, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, दुष्यंत राणा, डॉ0 सचिन पाठक तथा विभिन्न संकायों के छात्र उपस्थित रहे। संचालन डॉ0 शिवकुमार चौहान ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 सचिन पाठक ने किया।

ADVERTISEMENT

Related Post