Latest News

पौड़ी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी


पौड़ी गढ़वाल, 05 अक्टूबर 2024ः प्रधानमंत्री जी द्वारा शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की गई। जनपद पौड़ी गढ़वाल के 61 हजार 195 किसानों के खातों में 2-2 हजार की कुल 12 करोड़ 23 लाख 90 हजार राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई।

रिपोर्ट  - Anjana Bhatt Ghildiyal

मुख्य कृषि अधिकारी डा. विकेश कुमार यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष 06 हजार की धनराशि दी जाती है। बताया कि जनपद के विभिन्न विकासखंड़ों में वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभाविंत हुए किसानों द्वारा मा. प्रधानमंत्री जी की बात को भी सुना गया। बताया कि इस योजना का उद्देश्य सभी भूमिधर किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करके उनकी आय में वृद्धि करना और कृषि क्षेत्र को मजबूत करना है। केंद्र सरकार ने साल 2019 में ऐसे किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। सरकार की इस योजना के तहत किसानों को हर वर्ष 6 हजार की आर्थिक लाभ देती है और यह राशि 2 हजार की तीन किस्तों में देती है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत द्वारा विकासखंड यमकेश्वर व अपर कृषि निदेशक डॉ. परमाराम द्वारा भटसैरा में प्रतिभाग किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post