Latest News

मूक वेदना का कालजयी कथानक का लोकार्पण


श्रीनगर नगर पालिका सभागार में हिमालय साहित्य एवं कला परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट श्रीनगर गढ़वाल के तत्वधान में डॉ चरण सिंह केदारखंडी द्वारा रचित काव्य संग्रह का कालजई कथानक का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिण्डियाल श्रीनगर

आज श्रीनगर नगर पालिका सभागार में हिमालय साहित्य एवं कला परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट श्रीनगर गढ़वाल के तत्वधान में डॉ चरण सिंह केदारखंडी द्वारा रचित काव्य संग्रह का कालजई कथानक का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल तथा विशिष्ट अतिथि राकेश जुगरान उपनिदेशक विद्यालयी शिक्षा, कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष श्रीनगर के प्रतिनिधि प्रदीप तिवारी द्वारा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात श्रीमती आरती पुंडीर द्वारा सरस्वती बंदना का गायन किया गया काव्य संग्रह के रचयिता डॉक्टर चरण सिंह केदारखंडी का परिचय नीरज नैथानी द्वारा किया गया तथा इस पुस्तक की समीक्षा देवेंद्र उनियाल तथा जयकृष्ण पैन्यूली द्वारा की गई इस अवसर पर संस्था द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के छात्र अरविंद सिंह को हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर हरीशरण काला स्मृति प्रतिभा छात्रवृत्ति प्रदान की गई छात्रवृत्ति का संदर्भ डॉक्टर प्रकाश चमोली द्वारा प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर जहां एक और मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने किया काव्य संग्रह "मूक वेदना का कालजयी कथानक" की विस्तृत जानकारी दी गई वहीं दूसरी ओर विशिष्ट अतिथि राकेश जुगराण ने उनके काव्य सार्थक की बारीकियां पर प्रकाश डाला। मुख्य ट्रस्टी प्रोफेसर उमा मैठाणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लेखन की रचनाएं काफी अच्छी एवं गंभीरता लिए हुए हैं लेखक केदारखंडी ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साहित्य समाज की दिशा व दशा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस अवसर पर सभागार में हेमचंद्र ममंगई, विमल बहुगुणा, संगीता फरासी, विभोर बहुगुणा, अरुण खुकसाल, नीरज नैथानी, पूनम रतूड़ी, गंगा असनोड़ा, उमा घिडियाल, राकेश भट्ट, जितेंद्र धीरवान, रामेश्वर गौड़ , सत्यजीत खंडूड़ी, आदि ने लोकार्पण समारोह में भाग लिया।

Related Post