Latest News

कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भनेरपानी, गुलाबकोटी तथा पागलनाला में भारी मलवा आने के कारण अवरूद्व हुआ था।


जनपद में बारिश के चलते कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भनेरपानी, गुलाबकोटी तथा पागलनाला में भारी मलवा आने के कारण अवरूद्व हुआ था। गुलाबाकोटी तथा पागलनाला में कडी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कर लिया गया है|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 29 जुलाई, 2020,जनपद में बारिश के चलते कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भनेरपानी, गुलाबकोटी तथा पागलनाला में भारी मलवा आने के कारण अवरूद्व हुआ था। गुलाबाकोटी तथा पागलनाला में कडी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कर लिया गया है, जबकि भनेरपानी में मलवा हटाने का काम जारी है। जिले के प्रमुख मोटर मार्ग कर्णप्रयाग-ग्वालदम, कर्णप्रयाग-गैरसैंण, मंडल-चोपता तथा जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारू है। बारिश के चलते 24 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हुए थे जिन्हें खोलने की कार्यवाही जारी है। बुधवार को तहसील चमोली में 86.00 मिमी, जोशीमठ में 13.1 मिमी, कर्णप्रयाग में 1.00 मिमी, पोखरी में 6.00 मिमी, थराली में 15.5 मिमी, गैरसैंण में 3.00 मिमी तथा घाट मंे 26.00 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जिले की प्रमुख नदियों में अलकनन्दा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 957.42 मी0 के सापेक्ष 954.10 मी0, नन्दाकिनी नदी का जल स्तर खतरे के निशान 871.50 मी0 के सापेक्ष 868.45 मी0 तथा पिण्डर नदी का जल स्तर खतरे के निशान 773.00 मी0 के सापेक्ष 768.92 मी0 के स्तर पर बह रही हैं। ये सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है। जनपद में विद्युत व्यवस्था सुचारू बनी हुई है। जबकि तहसील थराली में पेयजल व्यवस्था बाधित हुई है जिसे अस्थाई व्यवस्था से पेयजल आपूर्ति सुचारू की जा रही है। वही तहसील घाट में दूरसंचार सेवा बाधित हुई है।

Related Post