Latest News

गरबा ,डांडिया में थिरके शिवालिक , B.H.E.L के युवा और स्थानिक


हरिद्वार /१० ओक्टोबर , देव नगरी ,हरिद्वार के औद्योगिक विस्तार शिवलीक नगर ,फेस १ के सामाजिक केंद्र में प्रथम बार नवरात्री के अवसर पर गरबा और डांडिया का आयोजन किया गया।हरिद्वार गुज्जु परिवार के शिवालिक नगर ,रोशनाबाद ,B.H.E.L से जुड़े युवा ने जय अम्बे ग्रुप के नाम से यह आयोजन किया है।

रिपोर्ट  - 

३ ओक्टोबर से ११ ओक्टोबर तक शारदीय नवरात्री के अवसर पर फेस ०१ के कम्मुनिटी सेंटर में गुजरात के पारंपरिक परिधानों में गरबा गुजराती नर-नारी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस से पूर्व गरबा का आयोजन शिव मंदिर ,शिवालिक नगर पर होता रहा है। उल्लेखनीय हे की हरिद्वार गुज्जु परिवार की और से १९ सालो से गरबा का आयोजन हरिद्वार में किया जा रहा है। जय अम्बे ग्रुप ,शिवालिक नगर की संचालिका डोली बहन नायक का कहना है की इस आयोजन में शिवालिक नगर ,रोशनाबाद ,B.H.E.L से काफी संख्या में स्थानिक जनता, युवा माँ की आराधना हेतु आते है। उन्होंने कहा की गरबा का मूल शब्द गर्भ से है। मां दुर्गा भगवती के गर्भ से उत्पत्ति संसार की हुई। उसी की आराधना का नृत्य को गरबा कहते है। इस आयोजन को सफल बनाने में समीर अग्रवाल,अतुल सोनार ,निकुंजन नायक ,भावेश बोरसे ,शिवम् सेठ ,संयम कोठरी,वंदना ,ऋचा ,पारुल ,प्रियंका आदि अग्रणी है। हरिद्वार में निवास करने वाले गुजराती परिवार हरिद्वार के ५ से अधिक स्थानों पर गरबा का आयोजन करता हे।

ADVERTISEMENT

Related Post