Latest News

जिलाधिकारी ने मार्केट में नाली सफाई, झाड़ी कटान एवं साफ-सफाई के दिये निर्देश।


टिहरी ( अंजना भ्ट्ट घिल्डियाल ) 10 अक्टूबर, 2024, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुरूवार को कवर्ड मार्केट (सांई चौक से गणेश चौक तक), ओपन मार्केट, कवर्ड शॉपिंग स्ट्रीट, रेन बसेरा, अंन्तर्राज्य बस अड्डा, अधीक्षण अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम कार्यालय आदि का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुरूवार को कवर्ड मार्केट (सांई चौक से गणेश चौक तक), ओपन मार्केट, कवर्ड शॉपिंग स्ट्रीट, रेन बसेरा, अंन्तर्राज्य बस अड्डा, अधीक्षण अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम कार्यालय आदि का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कवर्ड मार्केट में दुकानों के बाहर फैली गंदगी और दुकानदारों द्वारा बाहर गंदगी फैलाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल संबंधितों का चालान करने, नगरपालिका को साफ-सफाई करने, एसडीएम एवं तहसीलदार को नियमित मॉनिटरिंग एवं चालानी कार्यवाही करने तथा व्यापारियों को समिति बनाकर बाजार का रख-रखाव करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने रेन बसेरा एवं अंन्तर्राज्य बस अड्डा बौराड़ी के निरीक्षण के दौरान रेन बसेरा का रंग-रोगन करने, बाथरूम में बल्ब लगाने, शुद्ध पेयजल हेतु एक्वागार्ड लगाने, कम्बल, बैडसीट, शौचालयों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बस अड्डे में रावत ढाबा तथा रावत भोजनालय का चालान किया गया। जिलाधिकारी ने नगरपालिका को बस अड्डा में बने सुलभ शौचालय को अपने हैण्डओवर लेकर संचालित करने, आवासीय कालोनी में झाड़ी कटान करने तथा सफाई कर्मचारी को चेंज करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने एआरटीओ को बस अड्डे के समीप खाली जमीन का प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने तथा पुलिस विभाग को नियमित चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एसडीएम को ओपन मार्केट में सब्जी वालों के रेट लिस्ट लगवाने, झाड़ी कटान, नाली सफाई, गड्ढे भरान आदि को लेकर संबंधितों के साथ बैठक कर क्षेत्रवाइज रोस्टर बनाकर दिवाली से पहले शहर की साफ-सफाई करवाने को कहा। अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को र्साइं चौक में खराब पड़े वाटर एटीएम को ठीक कर संचालन हेतु नगरपालिका को हेण्डओवर करने तथा बस अड्डे में लिकेज पाइप लाइन को ठीक करने के निर्देश दिये गये। कवर्ड शॉपिंग स्ट्रीट में चौहान फर्नीचर हाउस एवं शिवम फर्नीचर हाउस द्वारा नगरपालिका की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा अपने समक्ष संबंधितों के 05-05 हजार के चालान करवाये गये तथा दुकान के बाहर लगे टीन शैड हटाने को कहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम बौराड़ी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में अनुपस्थित व्यैक्तिक सहायक अशोक कुमार एवं वर्क एजेंट दीपक चमोली का स्पष्टीकरण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका द्वारा 16 हजार 200 का चालान किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post