Latest News

राम ने रावण को मारा हर इंसान को अपने अंदर के नफरत रूपी रावण को मारना होगा - वीरेंद्र रावत


टिहरी विस्थापित सुमन नगर में पिछले 16 वर्षों से भव्य व आकर्षित रूप में श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा है आज उसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत जी और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव अफाक अली ने बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से कहा कि श्री राम ने हजारों साल पहले रावण को मार दिया था.....

रिपोर्ट  - 

टिहरी विस्थापित सुमन नगर में पिछले 16 वर्षों से भव्य व आकर्षित रूप में श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा है आज उसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत जी और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव अफाक अली ने बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से कहा कि श्री राम ने हजारों साल पहले रावण को मार दिया था और अपने भाई लक्ष्मण से कहा की रावण मृत्यु सैयां पर पड़ा अपनी आखिरी सांस ले रहा है तुम जाओ और उससे कुछ गुण सीख लो इसका मतलब यह होता है कि हर इंसान के अंदर नफरत अहिंसा और अहंकार रूपी रावण होता है और अच्छे गुण और अच्छी बातें भी होती है इसीलिए रावण से लक्ष्मण को अच्छी बातें और अच्छे गुण सीखने को श्री राम ने कहा था वीरेंद्र रावत और राव आफाक अली ने कहा कि ईश्वर अल्लाह ने विभिन्न प्रकार की भाषा बोली धर्म और कोमे बनाई है इसी प्रकार विभिन्न प्रकार के जीव जंतु चरंद परंद फल एवं फुल तथा अन्न बनाया है और सभी के लिए समान रूप से हवा पानी धरती आसमान चांद सूरज बनाए है किसी भी जाति धर्म के लिए कोई भेद नहीं किया हम कोन होते है भेद करने वाले सबका ईश्वर अल्लाह एक है विभिन्न प्रकार से उसकी इबादत या पुजा करना तथा उसकी बनाई हुई हर चीज से मोहब्बत करना इंसानियत और भाई चारे का पैगाम देना ही सभी धर्मो की प्राथमिकता है श्री रामलीला मंचन पर अशोक वाटिका में माता सीता और रावण का संवाद चल रहा था जिसमें रावण माता सीता को डरा धमका कर तथा प्रलोभन देकर अपने वश में करना चाहता था परंतु सीता माता ने रावण की बातों का घोर विरोध किया और उसको समझाया की तेरी लंका और तेरे वंश का अंत होने वाला है इस अवसर पर वीरेंद्र रावत और राव आफाक अली ने माता सीता से आशीर्वाद लिया और रावण को भी समझाया की श्री राम से पंगा मत लेना वरना तेरा नास हो जायेगा। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मस्तराम जोशी, सचिव मनीष रावत , विकास गोस्वामी, महेश कुमार,सोहम सिंह गुसाई, नरेश भट्ट, परिवेश कुमार, मदन लाल , रजत गुसाई, मंच संचालक सूर वीर सिंह सजवान,निर्देशक दिनेश लाल आदि ने मुख्य अतिथियों का मालाए पहना कर स्वागत एवम सम्मान किया।

ADVERTISEMENT

Related Post