Latest News

भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डाॅ0 दर्शन कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी हरिद्वार से मुलाकात की।


भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डाॅ0 दर्शन कुमार शर्मा ने आज जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जनपदों में स्थापित

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डाॅ0 दर्शन कुमार शर्मा ने आज जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जनपदों में स्थापित समस्त कोविड केयर सेंटर्स एवं चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित भर्ती हुए प्रत्येक व्यक्ति को आयुर्वेदिक औषधि आयुषक्वाथ तथा गिलाय धनवटी भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड देहरादून के माध्यम से आवंटित किये जाने हेतु अभियान चलाया गया है। इस औषधि का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है जो कोरोना संक्रमण से बचाव में सहायता करती है। परिषद के माध्यम से उक्त औषधि के लगभग 1000 पैकेट कोविड केयर सेंटर/चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों को आवंटित किये जाने हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार को उपलब्ध कराये गये हैं। इस संबंध में चिकित्सा विभाग से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता का सहयोग भी आवश्यक है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को इस महामारी संक्रमण से बचाया जा सके।

Related Post