Latest News

शारीरिक शिक्षक बहाली को लेकर गंभीर नहीं बिहार सरकार


राज्य के सभी मध्य विद्यालयों में लगभग 30,000 शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त है जिसमें शिक्षकों की बहाली को लेकर सरकार ने 16 दिसंबर 2019 को Stet परीक्षा आयोजित की थी जिसमें करीब 3508 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे जिसके बाद बार बार राज्य सरकार शेड्यूल जारी करने को लेकर बहानेबाजी करती नजर आ रही है।

रिपोर्ट  -  ऑल न्यूज भारत से राजीव सिंह

राज्य के सभी मध्य विद्यालयों में लगभग 30,000 शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त है जिसमें शिक्षकों की बहाली को लेकर सरकार ने 16 दिसंबर 2019 को Stet परीक्षा आयोजित की थी जिसमें करीब 3508 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे जिसके बाद बार बार राज्य सरकार शेड्यूल जारी करने को लेकर बहानेबाजी करती नजर आ रही है हर बार यही कहा जाता है कि अगले सप्ताह तक शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा, इसी प्रकार महीनों गुजर गए परंतु शिक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल जारी नहीं किया गया। वहीं दूसरी ओर स्टेट पास शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है और सभी भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें कहां जाएं और किससे गुहार लगाएं, सिवान के शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी मृत्युंजय कुमार, राजीव कुमार, विक्की, बृजेश आदि का कहना है कि स्टेट क्वालीफाई होने के बाद भी हमलोग नौकरी से वंचित है और हमारा परिवार भुखमरी की कगार पर है, आखिर ये सरकार क्या चाहती है क्या ये सरकार हमारे मरने के बाद हमें नौकरी देगी तो सरकार हमें आत्म हत्या की इजाजत दे नहीं तो शेड्यूल जारी कर हमें जल्द से जल्द बहाल करें इस मुद्दे पर प्राथमिक शिक्षक निदेशक डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह ने कई बार कहा कि शेड्यूल तैयार है हम अगले सप्ताह में जारी करेंगे जब शेड्यूल तैयार है तो सरकार बहाली को लेकर गंभीर क्यों नहीं दिख रही और शेड्यूल जारी क्यों नहीं कर रही है।

Related Post