Latest News

पौड़ी जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई।


विकास भवन सभागार पौड़ी में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई उन्होने क्रमवार रेखीय विभाग से सड़क सुरक्षा कार्य को लेकर गत बैठक दी गई निर्देश के अनुपालन में कार्य प्रगति की जानकारी ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 30 जुलाई 2020 विकास भवन सभागार पौड़ी में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होने क्रमवार रेखीय विभाग से सड़क सुरक्षा कार्य को लेकर गत बैठक दी गई निर्देश के अनुपालन में कार्य प्रगति की जानकारी ली। एनएच श्रीनगर से सतपुली तक सड़क की खराब स्थिति को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित को शीघ्र सुधारीकरण करने के निर्देश दिये। आरटीओ को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे होर्डिग, आब्जेक्ट्स जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है तत्काल एन.एच., लोनिवि, वन विभाग से चिन्हिकरण करवाते हुए हटवाये जाये। उन्होने ग्रामीण मार्गो के भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र का सर्वे कराने हेतु कार्यवाही अमल में लाने के भी निर्देश दिये। साथ ही दुगड्डा एवं कोटद्वार के मध्य भू-स्खलन वाले स्थल के ऊपरी क्षेत्र में भू-वैज्ञानिक से सर्वे कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। जिससे आने वाले बडे खतरे को रोका जा सकें। उन्होने मा0 उच्चतम न्यायालय, गठित सड़क सुरक्षा समिति द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में बिन्दुवार आख्या पर विस्तृत चर्चा करते हुए आरटीओ को शीघ्र आख्या रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने बैठक में कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए जनपद में जनवरी से जून 2020 तक सड़क दुर्घटना की अद्यतन जानकारी ली जिसमें आरटीओ पौड़ी ने बताया कि जनपद में वर्ष 2019 को 20 दुर्घटना हुई थी जबकि 2020 में 06 दुर्घटना हुई है जिसमें 70 प्रतिशत की कम दुर्घटना रहा। मृतकों की संख्या 2019 में 16 तथा 2020 में 05 गत वर्ष की दुर्घटना के सापेक्ष 68 प्रतिशत की कमी आयी है। जबकि घायलों की संख्या 2019 में 64 तथा 2020 में 05 घायल हुई है जो कि 92 प्रतिशत गत वर्ष की घटना से कम रहा। जनपद में 235 दुर्घटना संभावित क्षेत्र में की गई कार्यवाही की जानकारी लेने पर आरटीओ ने बताया कि जनपद में 235 दुर्घटना संभावित चिन्हित किये गये थे, गत बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन में रेखीय विभाग द्वारा अपने क्षेत्रान्र्तगत संभावित चिन्हित स्थलों पर सुधारीकरण का कार्य किये जा रहे है जिनमें से 170 दुर्घटना संभावित क्षेत्र को ठीक किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग निर्देश दिये कि अवशेष स्थलों को शीघ्र दुरस्त करते हुए संभागीय परिवहन कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ब्लैक स्पाॅट की समीक्षा पर आरटीओ ने बताया कि जनपद में 02 ब्लैक स्पाॅट में धुमाकोट भानै पीपली मोटर मार्ग पर ग्वीन गांव के समीप जिसे प्रान्तीय खण्ड लोनिवि लैन्सडोन ने दीर्घकालीन सुधारी करण कार्य पूर्ण कर लिया है। जबकि एनएच 58 चमधार के पास फरासू स्थान पर चिन्हित ब्लैक स्पाॅट पर आॅलवेदर रोड़ परियोजना के अन्तर्गत कार्य गतिमान है। उन्होने राजस्व पुलिस एव रेगुलर पुलिस को जनपद में होने वाले दुर्घटनाओं की सुस्पष्ट सूचना संभागीय कार्यालय को समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जबकि ट्रामा सेन्टर, एम्बुलेस, सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Related Post