Latest News

जिलाधिकारी टिहरी ने हिंडोलाखाल पहुंचकर विकासखण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बुधवार अपराहन को हिंडोलाखाल पहुंचकर विकासखण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मनरेगा, समाज कल्याण, कॉपरेटिव पटलों व डूँगी साधन सहकारी समिति कार्यालय का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी गढ़वाल 30 जुलाई 2020, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बुधवार अपराहन को हिंडोलाखाल पहुंचकर विकासखण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मनरेगा, समाज कल्याण, कॉपरेटिव पटलों व डूँगी साधन सहकारी समिति कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ढूंगी साधन सहकारी समिति कार्यालय में तैनात कॉपरेटिव सचिव द्वारा एक ही व्यक्ति को 45 किलो के यूरिया खाद के 5 बोरे दिए जाने पाए गए। खाद वितरण के मानकों का सही जवाब न दिए जाने पर जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच के निर्देश ए०आर० कॉपरेटिव को दिए है। वही साधन समिति द्वारा प्रवासियों को स्वरोजगार हेतु ऋण दिए में शिथिलता को देखते हुए संबंधित सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रत्येक शनिवार को गांवों का भ्रमण कर प्रवासियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही टूर रजिस्टर की फ़ोटो सीधे जिलाधिकारी के मोबाइल नंबर पर प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने थाना हिंडोलाखाल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी जयप्रकाश कोहली से कहा कि कोरोना से निपटने में आने वाली किसी भी समस्या को सीधे उनसे या एसएसपी के माध्यम से अवगत कर सकते है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखालका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाए जाने पर उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई व दुर्गंध पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। जिसके उपरांत जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र, बीडीओ सोनम गुप्ता, तहसीलदार एसएस कठैत, थाना इंचार्ज हिंडोलाखाल जय प्रकाश कोहली, थाना इंचार्ज देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सफवान अली के अलावा एनएच-58 व निर्माणदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post