एक कार्यशाला सामाजिक सुरक्षा-सुझाव एवं समाधान का आयोजन


गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए ई०एस०आई०सी० (कर्मचारी राज्य बीमा योजना) से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए ऋषभ अग्रवाल एवं ललित कुमार सिंह के निर्देशन में एक कार्यशाला सामाजिक सुरक्षा-सुझाव एवं समाधान का आयोजन भौतिक विज्ञान विभाग के सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए ई०एस०आई०सी० (कर्मचारी राज्य बीमा योजना) से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए ऋषभ अग्रवाल एवं ललित कुमार सिंह के निर्देशन में एक कार्यशाला सामाजिक सुरक्षा-सुझाव एवं समाधान का आयोजन भौतिक विज्ञान विभाग के सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में कर्मचारियों ने कर्मचारी बीमा, भुगतान की प्रक्रिया तथा क्लेम प्राप्ति तथा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही व्यवस्थाओं पर भी समाधान प्राप्त किया। कार्यशाला का शुभारम्भ कुलपति प्रो0 हेमलता के0 तथा कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार द्वारा किया गया। कार्यशाला का संचालन डॉ0 शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया। अध्यक्षता नोडल अधिकारी प्रो0 पवन कुमार द्वारा की गई । इस अवसर पर डॉ0 जगराम मीणा, राजीव सक्सेना, सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सोनू कुमार, संदीप कुमार एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post