स्वस्थ जीवन के लिए दिनचर्या तथा व्यायाम को अंगीकृत करना जरूरी


गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति और अधिक जागरूक बनाने के उद्देश्य से मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के विशेषज्ञ डॉक्टरों के निर्देशन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

स्वस्थ जीवन के लिए दिनचर्या तथा व्यायाम को अंगीकृत करना जरूरी है, किन्तु नियमित दिनचर्या को व्यवस्थित रखते हुए स्वस्थ प्रोटोकॉल को भी अपनाना आवश्यक है। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति और अधिक जागरूक बनाने के उद्देश्य से मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के विशेषज्ञ डॉक्टरों के निर्देशन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित किया। शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के माध्यम से कुलपति प्रो0 हेमलता कृष्णमूर्ति द्वारा किया गया। जांच शिविर में सम्मलित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्रों को सम्बोधित करते हुये प्रो0 हेमलता ने कहा कि नियमित जांच से जीवन को बेहतर तथा खान-पान की अशुद्धियों से होने वाली समसामयिक बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहा कि कई बार शरीर में पनप रही असाध्य समस्या का समय रहते पता एवं उसके निदान के प्रयास भी नियमित जांच से ही पता चल पाते है, इसलिए नियमित जांच के प्रति अधिक जागरूक बनने की जरूरत है। मैक्स हॉस्पिटल की फिजिशियन डॉ0 दृष्टि सूरज गुप्ता ने बताया कि मेटिलिक एवं भागदौड़ वाली ज़िन्दगी में रोजमर्रा के कार्यों के बीच स्वास्थ्य के लिए समय निकालना कठिन काम है, लेकिन नियमित जांच से स्वास्थ्य के प्रति समस्या तथा निदान संभव है। इस जांच शिविर मे 205 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन, कोलेस्ट्रॉल, स्टेªस, त्वचा रोग, ऑखो मे विजन कम होने तथा अन्य बीमारियों पर परामर्श एवं खून सम्बंधी जॉच कराते हुये शिविर का लाभ लिया। इस अवसर पर प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 नवनीत, प्रो0 सुरेखा राणा, प्रो0 अंजली गोयल, डॉ0 अरुण कुमार, डॉ0 मुकेश कुमार, डॉ0 संदीप कुमार, डॉ0 अजय मलिक, डॉ0 बिन्दु मलिक, आदि उपस्थित रहे। शिविर का संचालन प्रो0 पवन कुमार, डॉ0 जगराम मीणा, डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 राजीव सक्सेना तथा संयोजन सेठपाल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल की टीम मे राहुल जैन, हिमांशु सैनी, सर्वश्रेष्ठ गुप्ता, रवि प्रकाश आर्य, संदीप सिंह तंवर, मोहित सैनी आदि उपस्थित रहे। शिविर के उपरान्त सभी चिकित्सकों को अंगवस्त्र, बुके तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post