Latest News

इमैक संमिति ने सेवा भारती के जरूरत मंद बच्चों के साथ बैरागी कैम्प पहुँचकर रक्षाबंधन कार्यक्रम "एक राखी देश के नाम"


इमैक संमिति ने सेवा भारती के जरूरत मंद बच्चों के साथ बैरागी कैम्प पहुँचकर रक्षाबंधन कार्यक्रम "एक राखी देश के नाम"सेवा भारती के बैरागी कैम्प सेन्टर में जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया एवम स्वनिर्मित राखियां, मास्क, सेनेटाइजर एवम दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री का वितरण किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 30/7/2020 को इमैक संमिति ने सेवा भारती के जरूरत मंद बच्चों के साथ बैरागी कैम्प पहुँचकर रक्षाबंधन कार्यक्रम "एक राखी देश के नाम"सेवा भारती के बैरागी कैम्प सेन्टर में जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया एवम स्वनिर्मित राखियां, मास्क, सेनेटाइजर एवम दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री का वितरण किया गया। राखियां व मास्क संस्था की सदस्य प्रीति गुप्ता द्वारा बनाई गई। संमिति ने कोरोना के चलते बच्चों को इस महामारी से रोकथाम के बारे में जागरूक किया साथ ही बच्चो के परिवार के लिये मास्क, सैनिटाइजर और साबुन के साथ नित्यकर्म के उपयोग में आने वाली वस्तुएं भी वितरित की। संमिति के अध्यक्ष आशीष झा ने बच्चों को सामाजिक दूरी की उयोगिता के बारे में बताया कि कैसे हमे एक दूसरे से दूरी बना कर रखनी चाहिये। समिति की महिला विंग ने बच्चों को मिठाई और बिस्कुट बांटे। इस अवसर पर संस्था की सचिव हेमा भण्डारी ने बताया कि इमेक संस्था पिछले कई वर्षों से सेवा भारती के साथ मिलकर कार्यक्रम करती आ रही है और भविष्य में भी बच्चो के संरक्षण एवम अधिकारों के लिए आगे भी ऐसे ही काम करती रहेगी रक्षा बंधन पर्व की बधाई देते हुए राखी की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर्व न सिर्फ रक्षासूत्र है बल्कि प्यार एकता और सुरक्षा एवम विश्वास को बढ़ाने का पर्व है शिक्षा से ही सुनहरे भविष्य का निर्माण संभव है। इस अवसर पर इमैक संस्था के अध्यक्ष आशीष कुमार झा, सचिव हेमा भण्डारी, सहसचिव मौसमी गोयल, सुनीता झा, आशा चौधरी, प्रीति गुप्ता, शैरी गुप्ता, मनोज शुक्ला मौजूद रहे। सेवा भारती से अजय पाठक, रवि भूषण जोशी, दिनेश सकलानी, राकेश काला , शिक्षिका मनीषा एवं एडवोकेट विजय लक्ष्मी प्रधान मौजूद रहे।

Related Post