Latest News

हरिद्वार का वर्चुअल रक्षा सूत्र कार्यक्रम संपन्न हुआ


भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार का वर्चुअल रक्षा सूत्र कार्यक्रम संपन्न हुआ शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके पश्चात एक छोटी कन्या ने शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक को सभी बहनों की ओर से राखी बांधकर वर्चुअल रक्षा सूत्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार का वर्चुअल रक्षा सूत्र कार्यक्रम संपन्न हुआ शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके पश्चात एक छोटी कन्या ने शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक को सभी बहनों की ओर से राखी बांधकर वर्चुअल रक्षा सूत्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया| कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से और इस कार्यक्रम से जुड़ी उन सभी बहनों को वे अपनी ओर से व अपनी पार्टी की ओर से शुभकामनाएं और बधाई देते हैं क्योंकि प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम बड़े स्थान पर हजारों की भीड़ के साथ होता था लेकिन कोरोना महामारी के चलते वर्चुअल कार्यक्रम करना पड़ रहा है इस कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ी हुई उन सभी बहनों को वह शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं जिनका आशीर्वाद सदैव भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ रहा है उन्होंने कहा आज हरिद्वार में विकास की गंगा बह रही है लेकिन कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं उन्होंने प्रश्न किया कि उत्तराखंड बनने के बाद 10 वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही है वह बताएं कि 10 वर्षों में उन्होंने हरिद्वार के लिए क्या किया जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इस हरिद्वार नगर पालिका को नगर निगम बनाया और पहले अनुदान की राशि दो करोड हुआ करती थी जो भाजपा की पहली सरकार आने के बाद 7 करोड़ की गई और अब लगभग 40 करोड की अनुदान की राशि सरकार द्वारा नगर निगम को दी जा रही है और अभी हाल में ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी दस करोड का भुगतान सरकार द्वारा किए जाने की घोषणा की गई है यह सब भाजपा सरकार की ही देन है भाजपा के इन विकास कार्यों से कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं और अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि आज हरिद्वार में चिकित्सा सुविधा के रूप में बड़े काम होने वाले हैं जितना काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इन 8 वर्षों में किया है उतना काम कांग्रेस की सरकार पिछले 50 वर्षों में नहीं कर पाई है और आगामी कुछ दिनों बाद हरिद्वार वासियों को एक आधुनिक हरिद्वार और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हरिद्वार देखने को मिलेगा भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी और राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शुरुआत में ही अनेक ऐसे काम हुए जिनके कारण भारत का मस्तक विश्व में ऊंचा हुआ है और आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का शिलान्यास इस दिशा में बढ़ता हुआ एक और कदम है आज के कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक पवन कन्हैया के बढ़िया ने किया कार्यक्रम में मध्य हरिद्वार मंडल अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा उपस्थित रहे|

Related Post